Who won the ILT20 2025 final? : ILT20 2025 का फाइनल किसने जीता?

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में सैम करन की कप्तानी वाली डेजर्ट वाइपर्स ने MI एमिरेट्स को 46 रनों से करारी शिकस्त देकर अपना पहला ILT20 खिताब जीत लिया है।
 
Desert Vipers vs MI Emirates, Final

Desert Vipers vs MI Emirates, Final  : इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) के तीसरे सीजन को अपना नया चैंपियन मिल गया है। 4 जनवरी की रात दुबई के मैदान पर डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) ने शानदार खेल दिखाते हुए गत चैंपियन MI एमिरेट्स (MI Emirates) का दोबारा खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI की टीम महज 136 रनों पर ढेर हो गई।

कप्तान सैम करन की 'कप्तानी पारी'

 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत धीमी रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमां (20) और जेसन रॉय (11) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद कप्तान सैम करन ने मोर्चा संभाला। करन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 51 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

मध्यक्रम में मैक्स होल्डन (41) और डैन लॉरेंस (23) के उपयोगी योगदान की मदद से वाइपर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। MI की तरफ से फजलहक फारूकी ने 2 विकेट लिए।

 MI एमिरेट्स की खराब शुरुआत और संघर्ष

 

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI एमिरेट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 8 ओवर के भीतर ही अपने 4 प्रमुख विकेट गंवा दिए।

  • मुहम्मद वसीम: 26 रन

  • आंद्रे फ्लेचर: 10 रन

  • टॉम बैंटन: 7 रन

जब टीम मुश्किल में थी, तब अनुभवी शाकिब अल हसन (36) और कप्तान कायरन पोलार्ड ने 14वें ओवर तक स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। एक समय लग रहा था कि मैच रोमांचक मोड़ पर है, लेकिन 16वें ओवर में उस्मान तारिक ने शाकिब को आउट कर MI की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया।

 नसीम शाह और डेविड पेन की घातक गेंदबाजी

 

शाकिब के आउट होने के बाद MI की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। नसीम शाह ने 17वें ओवर में कप्तान पोलार्ड को आउट कर MI की रही-सही उम्मीदों को भी खत्म कर दिया। पूरी टीम 18.3 ओवर में 136 रनों पर सिमट गई।

डेजर्ट वाइपर्स के हीरो:

  • नसीम शाह: 3 विकेट

  • डेविड पेन: 3 विकेट

  • खुजैमा तनवीर: 2 विकेट

  • उस्मान तारिक: 2 विकेट

 वाइपर्स का पहला खिताब

 

डेजर्ट वाइपर्स के लिए यह जीत बेहद खास है, क्योंकि वे लीग के इतिहास में पहली बार चैंपियन बने हैं। सैम करन को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए विशेष रूप से सराहा गया, वहीं MI एमिरेट्स जो पिछले साल की चैंपियन थी, इस बार उपविजेता बनकर रह गई।

Tags