Powered by myUpchar

Punjab kings vs kolkata knight riders highlights : पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में से मैच कौन जीता

Who won the match between Kolkata Knight Riders and Kolkata Kings
 
Punjab kings vs kolkata knight riders highlights :  पंजाब किंग्स और  कोलकाता नाइट राइडर्स में से मैच कौन जीता 
Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders, 31st Match Priview :  Punjab Kings और  Kolkata Knight Riders इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 31वां मुकाबला कल  mohali के न्यू चंडीगढ़ स्थित Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium  में खेला गया  था इन दोनों टीम का यह मुकबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला गया था  |

पंजाब किंग ने टॉस जीत कर पहले  बल्लेबाजी करने का फैसला किया था वहीं पंजाब में 15.3 ओवर में ऑल आउट होकर 111 रन बनाए थे, पंजाब किंग के लिए सबसे ज्यादा रन प्रभात सिमरन ने बनाया था इन्होंने 15 गेंद में 30 रन बनाए और दो चौके और तीन छक्के जड़े थे. और इसके बाद प्रियांश आर्य ने 12 गेंद में 22 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार हो गए थे

वही शशांक सिंह 17 गेंद में 18 रनों की पारी खेली थी इन कब के वैभव अरोड़ा ने लिया था इसके अलावा पंजाब किंग के तरफ से कोई भी 15 रनो का आंकड़ा पार नहीं पाया था वही बात करें कोलकाता की गेंदबाजी की. हर्षित राणा ने तीन ओवर में 25 रन देकर कर तीन विकेट झटके थे वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट लिए थे, वहीं वैभव अरोड़ा और नॉर्श को एक - एक विकेट मिला था

 111 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी कोलकाता टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुआ इनका पहला विकेट सुनील नारायण के रूप में लगा था सुनील नारायण  ने 5 रनों के स्कोर पर आउट होकर मैदान से बाहर चले गये थे वही रघुवंशी ने 28 गेंद में 37 अनोखी पारी खेली थी इन्होंने 5 चौके और एक छक्के लगाए थे और इनका विकेट चहल ने लिया था वहीं कोलकाता के कप्तान रहाणे ने और रसल ने 17 - 17 रन बनाकर आउट हो गए थे  और कोलकाता की टीम ने 15.1 ओवर में 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह से पंजाब किंग ने 16 रनों से जीत दर्ज कर ली , Yuzvendra Chahal ने 4 विकेट मिला था और Marco Jansen को 3 विकेट मिला था Xavier Bartlett ,Arshdeep Singh और  Glenn Maxwell इन तीनो गेंदबाज को 1-1 विकेट मिलता 


 

Tags