IPL2024 CSK vs PBKS Highlights : Bairstow और Rossouw की बल्लेबाजी से Punjab ने Chennai को इतने विकेट से हराया 

IPL2024 CSK vs PBKS Highlights: With the batting of Bairstow and Rossouw, Punjab defeated Chennai by so many wickets.
 IPL2024 CSK vs PBKS Highlights : Bairstow और Rossouw की बल्लेबाजी से Punjab ने Chennai को इतने विकेट से हराया 
IPL2024 CSK vs PBKS Highlights : कल  आईपीएल मैच का 49वां मुकबला खेला  गया है यह मुकबला Chennai Super Kings और  Punjab Kings  के बीच हुआ था  और इन दोनों टीमों का यह मैच  Chennai के   MA Chidambaram Stadium  मैदान खेला गया था वही Punjab Kings ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था |

Chennai Super Kings  टीम को टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाये थे  वही  CSK की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान Ruturaj Gaikwad  ने 62 रनों की अर्धशतकिये पारी खेली , वही PBKS की तरफ से Jonny Bairstow 46 रन और Rilee Rossouw 43 रन बनाये थे  Punjab Kings ने इस मैच को 17.5 ओवर में 163  रन बना कर मैच को सात  विकेट से अपने नाम कर लिया | 

Ruturaj और  Ajinkya Rahane ने  64 रनों की साझेदारी की

25 रन बनाकर नाबाद

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को Ruturaj और  Ajinkya Rahane  की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को Harpreet Brar  ने Rahane  को आउट कर तोड़ा जो 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बराड़ ने उसी ओवर में Shivam Dubey को अपना शिकार बनाया जो खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे।Jadeja  को chahar  ने आउट कर चेन्नई की पारी लड़खड़ा दी। चेन्नई अच्छी शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा सकी और उसने महज छह रन के अंदर तीन विकेट गंवाए। 

Ruturaj Gaikwad  ने 62 रनों की अर्धशतकिये पारी खेली

Ruturaj Gaikwad  ने 62 रनों की अर्धशतकिये पारी खेली

गिरते विकेटों के बीच कप्तान  Ruturaj  ने एक बार फिर  अर्धशतक जड़ा। ऋतुराज की पारी के दम पर ही टीम 150 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही। उनका साथ Sameer Rizvi और  Moeen Ali  ने दिया, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों के आगे चेन्नई का बल्लेबाजी क्रम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ शॉट लगाए, लेकिन अंतिम गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में ऑलआउट हो गए। यह इस सीजन पहली बार है जब धोनी आउट हुए हैं। Dhoni  ने 11 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया  पंजाब की ओर से Harpreet Brar और  Rahul Chahar  ने दो-दो विकेट लिए है Rabada और Arshdeep Singh को एक -एक विकेट मिला है |

jonny bairstow और Rilee Rossouw  ने दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की 

 Punjab Kings

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतरे Prabhsimran Singh को Richard Gleason ने आउट किया। ग्लीसन का आईपीएल का यह पहला विकेट है।  Prabhsimran 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद jonny bairstow और Rilee Rossouw  ने दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर पंजाब को संभाला। बेयरस्टो अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे तभी Shivam Dubey  ने उन्हें आउट कर पंजाब को दूसरा झटका दिया। शिवम इस सीजन पहली बार गेंदबाजी के लिए उतरे और उन्होंने बेयरस्टो का विकेट लिया। बेयरस्टो 30 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

Shashank Singh ने 25 रन बनाकर नाबाद रहे 


bairstow  के आउट होने के बाद भी रोसोयू ने अपनी शानदार पारी जारी रखी और वह भी धीरे-धीरे अर्धशतक की ओर बढ़ने लगे। Shardul Thakur ने रोसोयू को बोल्ड कर पंजाब को तीसरा झटका दिया। रोसोयू 43 रन बनाकर आउट हुए और अर्धशतक बनाने से चूक गए। इसके बाद कप्तान Sam Curran और Shashank Singh  के साथ मिलकर पारी को संभाला और 13 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिलाई। करन 20 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 26 रन और शशांक 26 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे।    

Share this story