Powered by myUpchar
IPL2024 DC vs GT Highlights : कल का आईपीएल मैच 2024 जीटी बनाम डीसी कौन जीता?

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans ) को चार रन से हरा दिया
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans ) को चार रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ( Delhi Capitals ) ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 224 रन बनाए थे। कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) ने 43 गेंद में नाबाद 88 रन और अक्षर पटेल (Akshar Patel ) ने 66 रन बनाए थे।
जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर की समाप्त के बाद आठ विकेट पर 220 रन ही बना सकी। डेविड मिलर (david miller ) ने 23 गेंद में 55 रन और साई सुदर्शन (Sai Sudarshan ) ने 39 गेंद में 65 रन की पारी खेली। यह गुजरात की दिल्ली के खिलाफ लगातार दूसरी हार है। इससे पहले अहमदाबाद में भी दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की थी।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) के 43 गेंद में नाबाद 88 रनों की पारी खेली
इससे पहले पंत और अक्षर पटेल के बीच निभाई गई साझेदारी ने कमाल कर दिया। कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) के 43 गेंद में नाबाद 88 रन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ चार विकेट पर 224 रन बना डाले। एक समय दिल्ली ने 44 रन पर तीन विकेट खो दिए थे |
लेकिन अक्षर पटेल और पंत ने चौथे विकेट के लिए 68 गेंद में 113 रन की शतकीय साझेदारी कर दिल्ली को उबारा। पंत अंतिम पांच ओवर में बेहद तेज खेले। अंतिम ओवर में उन्होंने चार छक्के और चौका लगाया। आखिरी पांच ओवर में दिल्ली ने 97 रन बनाए। अक्षर ने 66 रन बनाए यह उनका आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर रहा, जबकि पंत ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए।
Delhi Capitals की टीम अंक तालिका में आठ अंक लेकर सातवें स्थान पर आ गई
इस जीत के साथ Delhi Capitals की टीम अंक तालिका में आठ अंक लेकर सातवें स्थान पर आ गई है। उसने नौ मैचों में से चार में जीत हासिल की है। वहीं,Gujarat Titans की टीम सातवें से आठवें स्थान पर चली गई है। उसने भी नौ में से पांच मैच गंवाए हैं और उसके भी आठ अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट में गुजरात की टीम दिल्ली से पीछे है। दिल्ली का अगला मैच 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से दिल्ली में ही है। वहीं, गुजरात की टीम अपना अगला मैच 28 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore ) के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी।