IPL2024 MI vs KKR Highlights : Mitchell Starc की गेंदबाजी से Kolkata ने Mumbai को इतने विकेट से हराया
Mumbai Indians की टीम ने 18.5 ओवर में आल आउट हो गई
Kolkata Knight Riders की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में आल आउट होकर 169 रन बनाए थे। वही KKR की तरफ से सबसे ज्यादा रन Venkatesh Iyer ने 70 रन और Manish Pandey ने 42 रन बनाए थे वही MI की तरफ से Suryakumar Yadav 56 रन और Tim David 24 रन बनाए थे, Mumbai Indians की टीम ने 18.5 ओवर में आल आउट होकर 145 रन बना पाई थी इस इस तरह से Kolkata Knight Riders ने मैच को 24 रनों से अपने नाम लिया था | KKR के खाते में 14 अंक हो गए हैं। अंक तालिका में श्रेयस अय्यर की टीम दूसरे स्थान पर है और प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई करने की कगार पर है। Mumbai Indians -0.356 नेट रनरेट के साथ नौवें पायदान पर है।
Manish Pandey ने Venkatesh Iyer के 83 रनों की साझेदारी हुई
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Kolkata Knight Riders का बल्लेबाजी क्रम मुंबई इंडियंस के खिलाफ संघर्स करते दिखा। 57 रन के स्कोर पर टीम ने 5 विकेट खो दिए। सॉल्ट-नरेन जैसे बल्लेबाज Mumbai Indians की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। इस मैच में Salt ने 5 , Raghuvanshi ने 13, Shreyas Iyerने 6 , Sunil Narine ने 8 और Rinku Singh ने 9 रन बनाए। Manish Pandey ने Venkatesh Iyer ने संभाला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 62 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी हुई। इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर उतरे Manish Pandey को Pandya ने आउट किया। वह 42 रन बनाकर लौटे। 17वें ओवर में कोलकाता को दो झटके लगे। Andre Russell इस ओवर में सिर्फ सात रन बना सके।
Suryakumar Yadav ने 30 गेंदों में 50 रन बनाये
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। पावरप्ले में एमआई ने 46 रनों के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए। Ishaan Kishan 13, Naman Dheer और Rohit Sharma 11-11 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे Suryakumar Yadav ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने 35 गेंदों में 56 रन बनाए। Suryakumar Yadav ने 30 गेंदों में 50 रन बनाये है यह उनके IPL करियर का 24वां अर्धशतक है। वहीं, टिम डेविड 24 रन बनाने में कामयाब हुए। मुंबई के लिए Tilak ने 4, Nehal ने 6, Pandya ने 1, Gerald ने 8, Piyush ने 0 और Jaspreet नाबाद ने एक रन बनाया। Mumbai की टीम 18.5 ओवर में 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।वही बात करे Kolkata Knight Riders की गेंदबाजी की तो Mitchell Starc 4 विकेट हासिल किये है Varun Chakaravarthy ,Sunil Narine और Andre Russell 2-2 विकेट मिला है |
It's 4:33 AM and we're still here 💜pic.twitter.com/ZjsV8MzA8W
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 3, 2024