IPL 2024 PBKS vs GT : कल का आईपीएल मैच 2024 पीबीकेएस बनाम जीटी कौन जीता?

IPL 2024 PBKS vs GT : Who will win tomorrow's IPL match 2024 PBKS vs GT?
gg
Indian Premier League 2024 : कल आईपीएल मैच का 37वां मुकबला खेला गया ,यह मुकबला पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया है  दोनों टीम का यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर के मैदान में हुआ था पंजाब किंग्स  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करने का फैसला किया था |

पंजाब किंग्स  ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में आल आउट होकर 142 रन बनाये थे इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में सात  विकेट के नुकसान पर  146  रन बनाकर ,तीन विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया |

गुजरात के लिए साई किशोर ने चार विकेट लिए


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। टीम 20 ओवर में 142 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब का बल्लेबाजी क्रम इस मैच में फ्लॉप साबित हुआ। प्रभसिमरन सिंह और हरप्रीत बराड़ के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। दोनों ने क्रमश: 35 और 29 रन बनाए। वहीं, सैम करन 20, राइली रूसो नौ, जितेश शर्मा 13, लियाम लिविंगस्टोन छह, शशांक सिंह आठ, आशुतोष शर्मा तीन, हरप्रीत सिंह 14, हर्षल पटेल शून्य और कगिसो रबाडा एक नाबाद  रन बनाए। गुजरात के लिए साई किशोर ने चार विकेट लिए। वहीं, मोहित शर्मा और नूर अहमद को दो-दो विकेट मिले जबकि राशिद खान को एक सफलता मिली।  

राहुल तेवतिया ने दिलाई गुजरात को जीत 

आ

पंजाब द्वारा दिए गए 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी हुई थी। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई। अर्शदीप सिंह ने टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने साहा को आउट किया। वह 13 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, गिल 35 रन बनाकर लौटे। इस मैच में साई सुदर्शन ने 31 रन बनाए। वहीं, डेविड मिलर चार, अजमतुल्लाह उमरजई 13, शाहरुख खान तीन रन बनाकर आउट हुए। साई किशोर बिना खाता खोले नाबाद रहे। पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने तीन और लियाम लिविंगस्टोन ने दो विकेट चटकाए। वहीं, अर्शदीप सिंह और सैम करन को एक-एक विकेट मिला।

Share this story