IPL 2024 KKR vs RCB : जानिए कौन जीतता है, आरसीबी या केकेआर में ?

IPL 2024 KKR vs RCB : Know who wins, RCB or KKR?
IPL 2024 KKR vs RCB : जानिए कौन जीतता है, आरसीबी या केकेआर में ?
Indian Premier League 2024 : कल आईपीएल मैच का 36वां मुकबला खेला गया ,यह मुकबला Kolkata Knight Riders और  Royal Challengers Bengaluru के बीच खेला गया है  दोनों टीम का यह मैच Kolkata  के Eden Gardens के मैदान में हुआ था रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB ) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था |

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR ) ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में छः विकेट के नुकसान पर  222 रन बनाये थे इसके जवाब में रॉयल  चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB ) ने20  ओवर में आल आउट होकर  221 रन ही बना पाई थी इस मैच को KKR ने एक रनों से अपने नाम कर लिया | 

श्रेयस 36 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए

Shreyas

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR ) को श्रेयस अय्यर ने संभााला। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। लगातार झटके लगने से केकेआर की रन गति पर भी प्रभाव पड़ा। जहां टीम ने पावरप्ले में 12.50 के रन रेट से रन बनाए, वहीं मध्य ओवरों में उनका रन रेट 8.22 पहुंच गया।


श्रेयस अय्यर ने इस दौरान धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन बीच-बीच में हाथ खोले। रिंकू के साथ उनकी साझेदारी को लॉकी फर्ग्यूसन ने तोड़ा। रिंकू सिंह 16 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।  श्रेयस अपनी पारी आगे बढ़ाते रहे और उन्होंने मौजूदा आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक जड़ा। पचासा लगाने के बाद श्रेयस ज्यादा देर अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा पाए और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। श्रेयस को ग्रीन ने आउट किया। श्रेयस 36 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। 

कर्ण शर्मा  ने  स्टार्क गेंद में जड़े तीन छक्के 

Karn Sharma

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB ) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन बनाने थे और श्रेयस अय्यर ने गेंद आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को सौंपी। करन ने स्टार्क के चार गेंदों पर तीन छक्के जड़े। दिलचस्प बात यह है कि करन ने इससे पहले आईपीएल में आखिरी बार 2017 में बाउंड्री लगाई थी।


कर्ण शर्मा  ने एक दम से मैच का रुख बदलकर रख दिया था और लग रहा था कि वह स्टार्क जैसे अनुभवी गेंदबाज पर भारी पड़ेंगे, लेकिन स्टार्क ने इसके बाद अपनी ही गेंद पर कर्ण शर्मा  का कैच लपका और मैच को रोमांचक बना दिया। अंतिम गेंद पर RCB को तीन रन की जरूरत थी और लॉकी फर्ग्यूसन स्ट्राइक पर थे। फर्ग्यूसन दो रन के लिए दौड़े, लेकिन एक रन पूरा करने के बाद दूसरा रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए।

Share this story