ICC Champions Trophy 2025 : कप्तान रोहित शर्मा को क्यों बुलाने पर तुला है पाकिस्तान

ICC Champions Trophy 2025 : Why is Pakistan hell-bent on calling captain Rohit Sharma 
 
ICC Champions Trophy 2025 :  कप्तान रोहित शर्मा को क्यों बुलाने पर तुला है पाकिस्तान 
ICC Champions Trophy 2025 : एक ओर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी  को लेकर पाकिस्तान तैयारियों में डूबा हुआ है तो दूसरी ओर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन के लिए मेजबान देश जाने को लेकर कोहराम मचा हुआ है। पाकिस्तान की कोशिश है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे देशों के कप्तानों के साथ तस्वीर के लिए पाकिस्तान का दौरा करें। 

ट्रॉफी के साथ कप्तानों का फोटो सेशन   पाकिस्तान में होना है

आईसीसी के हर इवेंट की तरह चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरिमनी, ट्रॉफी के साथ कप्तानों का फोटो सेशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन मेजबान पाकिस्तान में होना है। टूर्नामेंट के प्री-इवेंट के लिए रोहित शर्मा का पाकिस्तान जाना अभी तक निश्चित नहीं है।इस बात को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी परेशान है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कप्तान रोहित शर्मा के नहीं भेजने को लेकर नाराज

उसके अधिकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कप्तान रोहित शर्मा के नहीं भेजने को लेकर नाराज हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होना है। इससे पहले पाकिस्तान में ओपनिंग सेरिमनी होगी, जिसमें सभी टीमों के कप्तानों को शामिल होना है। हालांकि, भारतीय टीम पाकिस्तान यात्रा नहीं कर रही है तो रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने पर कोई अपडेट नहीं है।

भारत अपने कप्तान को भी नहीं भेजना चाहता 

 पाकिस्तान को यह डर है कि टीम की तरह ही भारत अपने कप्तान को भी नहीं भेजना चाहता है।भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी, जबकि उससे पहले 20 फरवरी को उसे बांग्लादेश के साथ खेलना है। इस बारे में पाकिस्तान के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड क्रिकेट में राजनीति ला रहा है,

आखिर पाकिस्तान क्यों हर कीमत पर रोहित शर्मा को पाकिस्तान बुलाने पर तुला

 जो खेल के लिए अच्छी बात नहीं है। उसने टीम को पाकिस्तान भेजने से मना किया। अब वह अपने कप्तान को भी नहीं भेजना चाहते हैं। अब रिपोर्ट है कि उनकी जर्सी पर भी होस्ट का नाम नहीं रहेगा। हमें उम्मीद है कि आईसीसी इस मामले में दखल देगा और पाकिस्तान को सपोर्ट करेगा।यहां सबसे रोचक बात है कि आखिर पाकिस्तान क्यों हर कीमत पर रोहित शर्मा को पाकिस्तान बुलाने पर तुला है।

भारत के उन दावों को गलत साबित करने की कोशिश करेगा

दरअसल, अगर रोहित शर्मा पाकिस्तान की यात्रा करते हैं तो उसके बाद वह यह दावा करेगा कि देखिए भारत का कप्तान आया और सुरक्षित वापस लौटा। इससे भारत के उन दावों को गलत साबित करने की कोशिश करेगा, जिनमें कहा गया कि सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान को जानता है। 

रोहित का पाकिस्तान जाना इस बात पर भी निर्भर 

उसे पता है पाकिस्तान के क्या इरादे हैं। यही वजह है कि बीसीसीआई की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, रोहित का पाकिस्तान जाना इस बात पर भी निर्भर है कि भारत सरकार और उसकी सुरक्षा एजेंसियां क्या अपडेट देते हैं।उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों वाली टीम का ऐलान हाल ही में किया है।  रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान। टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हुई है, जबकि मोहम्मद सिराज का पत्ता कटा है। यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे फॉर्मेट के लिए टीम में चुना गया है।

Tags