क्या ईशान किशन बांग्लादेश खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में कर पायेगे टीम में वापसी
ईशान ने 85 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली
वही 2023 में साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज से ईशान किशन (ishan kishan ) से स्वास्थ्य संबंधी बीमारी के कारण ब्रेक ले लिया था। वही ईशान को ये ब्रेक भारी पड़ गया। तबसे ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहा है, इतना ही नहीं BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी ईशान को बाहर कर दिया था। तबसे ये ईशान किशन टीम में वापसी के लिए तरस रहे है। वहीं उनकी वापसी को लेकर BCCI सचिव जय शाह का कहना और उनके नियमों का पालन करना होगा।
बुची बाबू टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश और झारखंड के मैच के दूसरे दिन ईशान किशन (ishan kishan ) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। ईशान ने 85 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में ईशान दो शानदार छक्के भी लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश (Bangladesh ) के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम में अपनी जगह बनाने को लेकर दावा ठोक दिया है। वही ईशान किशन (ishan kishan ) को टीम में वापसी के लिए ऐसे ही खेलता रहना पड़ेगा |
Ishan Kishan Smashes Back-to-Back Sixes to Hit 86-Ball Century in Buchi Babu Tournament! A Stellar Comeback! @ishankishan51
— अज्ञेयांश (@agyeya_ansh) August 17, 2024
pic.twitter.com/6pc99CmDnt