AUS vs PAK 3rd T20I : क्या ऑस्ट्रेलिया से तीसरा T20I मैच जीत पायेगा पाकिस्तान
वही बात करे पिछले मैच की तो ऑस्ट्रेलिया टीम ने Australia की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट नुकसान पर 147 रन ही बना सकीं. Australia की तरफ से सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 32 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान matthew short ने 17 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़ें. matthew short के अलावा aaron hardy ने 28 रनों की पारी खेली थी Pakistan की ओर से तेज गेंदबाज Haris Rauf ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. Abbas Afridi ने 3 विकेट चटकाए. Pakistan की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 148 रन बनाने हैं
वही बात करे Pakistan की टीम अभी तक 13 ओवर में 4 चार विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए है अभी भी जीत के लिए Pakistan को 68 रनों की जरूरत है इस समय मैदान मे Usman Khan 38 बॉल में 52 रनों पर खेल रहे है इनके साथ Irfan Khan ने 20 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली | इनके आलावा कोई भी बल्लेबाज रन बना नही सकता वही Australia की तरफ Spencer Johnson ने 5 विकेट Adam Zampa ने 2 लिए और 1 विकेट Xavier Bartlett ने लिया |
Australia Squad: Matthew Short, Jake Fraser-McGurk, Josh Inglis(w/c), Glenn Maxwell, Marcus Stoinis, Tim David, Aaron Hardie, Xavier Bartlett, Nathan Ellis, Spencer Johnson, Adam Zampa, Josh Philippe, Sean Abbott
Pakistan Squad: Mohammad Rizwan(w/c), Babar Azam, Sahibzada Farhan, Usman Khan, Agha Salman, Irfan Khan, Abbas Afridi, Shaheen Afridi, Naseem Shah, Sufiyan Muqeem, Haris Rauf, Haseebullah Khan, Arafat Minhas, Jahandad Khan, Omair Yousuf