India vs Australia, 1st Semi-Final : ऑस्ट्रेलिया से 19 नवंबर 2023 का बदला ले पायेगी टीम इंडिया

नरेंद्र मोदी स्टेडियम 19 नवंबर को नीला सागर बना हुआ था
फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर था। घरेलू मैदान पर लाखों की तादात में फैंस टीम इंडिया को सपोर्ट करने आ रहे थे।नरेंद्र मोदी स्टेडियम 19 नवंबर को नीला सागर बना हुआ था। हर जगह सिर्फ नीला रंग दिखाई दे रहा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर करोड़ों हिंदुस्तानियों का वर्ल्ड कप जीतने का सपना मिट्टी में मिला दिया।
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है
उस दिन को आज तक भारतीय फैंस नहीं भूल पाए हैं। अब एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। इस बार मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में होगा। 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी। 19 नवंबर को बीते 471 दिन हो गए हैं।
भारतीय फैंस बदले की आग में तड़प रहे
जब से अब तक भारतीय फैंस बदले की आग में तड़प रहे हैं। उनका खून उबाल मार रहा है। हालांकि भारतीय टीम और उनके फैंस को ऑस्ट्रेलिया को मुंह तोड़ जवाब देने का मौका इससे बेहतर और कहां मिलेगा। एक और आईसीसी इवेंट और सेमीफाइनल स्टेज सेट है। इस बार टीम इंडिया कंगारुओं को घुटनों पर लाने के लिए पूरी जान लगा दी।
ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में सिर्फ 1 मैच जीतकर पहुंच गई
।भारतीय टीम अब तक इस चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रही है। वह एक मैच नहीं हारी है। बांग्लादेश, पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड को 44 रन से रौंदकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में आई है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में सिर्फ 1 मैच जीतकर पहुंच गई। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना एकमात्र मैच जीता। उसके बाद अगले दोनों मैच (साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान) ऑस्ट्रेलिया के बारिश के चलते रद्द हो गए।
India Squad:
Rohit Sharma (c), KL Rahul (wk), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Axar Patel, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Kuldeep Yadav, Varun Chakravarthy, Rishabh Pant, Washington Sundar, Arshdeep Singh, Harshit Rana
Australia Squad:
Steven Smith (c), Josh Inglis (wk), Jake Fraser-McGurk, Travis Head, Marnus Labuschagne, Alex Carey, Glenn Maxwell, Ben Dwarshuis, Nathan Ellis, Adam Zampa, Spencer Johnson, Sean Abbott, Aaron Hardie, Tanveer Sangha, Cooper Connolly