India vs Australia, 1st Semi-Final : ऑस्ट्रेलिया से 19 नवंबर 2023 का बदला ले पायेगी टीम इंडिया

Will Team India be able to take revenge from Australia on 19 November 2023?
 
India vs Australia, 1st Semi-Final : ऑस्ट्रेलिया  से 19 नवंबर 2023 का बदला ले पायेगी टीम इंडिया
India vs Australia, 1st Semi-Final : 19 नवंबर 2023 और अहमदाबाद का नरेंद्र मोदीक्रिकेट स्टेडियम आज भी अगर वो दृश्य सामने आते हैं तो रौंगटे खड़े हो जाते हैं। आज भी वो दर्द महसूस होता है। ऑस्ट्रेलिया ने उस दिन ऐसा जख्म दिया था जो आज तक नहीं भरा। भारतीय टीम लगातार 10 मुकाबले जीतकर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची थी। टीम पूरी फॉर्म में थी। जोश भरा हुआ था। 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम 19 नवंबर को नीला सागर बना हुआ था

फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर था। घरेलू मैदान पर लाखों की तादात में फैंस टीम इंडिया को सपोर्ट करने आ रहे थे।नरेंद्र मोदी स्टेडियम 19 नवंबर को नीला सागर बना हुआ था। हर जगह सिर्फ नीला रंग दिखाई दे रहा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर करोड़ों हिंदुस्तानियों का वर्ल्ड कप जीतने का सपना मिट्टी में मिला दिया। 

आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है

उस दिन को आज तक भारतीय फैंस नहीं भूल पाए हैं। अब एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। इस बार मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में होगा। 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी। 19 नवंबर को बीते 471 दिन हो गए हैं। 

भारतीय फैंस बदले की आग में तड़प रहे

जब से अब तक भारतीय फैंस बदले की आग में तड़प रहे हैं। उनका खून उबाल मार रहा है। हालांकि भारतीय टीम और उनके फैंस को ऑस्ट्रेलिया को मुंह तोड़ जवाब देने का मौका इससे बेहतर और कहां मिलेगा। एक और आईसीसी इवेंट और सेमीफाइनल स्टेज सेट है। इस बार टीम इंडिया कंगारुओं को घुटनों पर लाने के लिए पूरी जान लगा दी।

ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में सिर्फ 1 मैच जीतकर पहुंच गई

।भारतीय टीम अब तक इस चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रही है। वह एक मैच नहीं हारी है। बांग्लादेश, पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड को 44 रन से रौंदकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में आई है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में सिर्फ 1 मैच जीतकर पहुंच गई। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना एकमात्र मैच जीता। उसके बाद अगले दोनों मैच (साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान) ऑस्ट्रेलिया के बारिश के चलते रद्द हो गए।

India Squad:

Rohit Sharma (c)KL Rahul (wk)Shubman GillVirat KohliShreyas IyerAxar PatelHardik PandyaRavindra JadejaMohammed ShamiKuldeep YadavVarun ChakravarthyRishabh PantWashington SundarArshdeep SinghHarshit Rana

Australia Squad:

Steven Smith (c)Josh Inglis (wk)Jake Fraser-McGurkTravis HeadMarnus LabuschagneAlex CareyGlenn MaxwellBen DwarshuisNathan EllisAdam ZampaSpencer JohnsonSean AbbottAaron HardieTanveer SanghaCooper Connolly

Tags