IND vs BAN 2nd Test  : क्या चौथे दिन शुरू हो पायेगा भारत और बांग्लादेश का  दूसरे टेस्ट मैच 

IND vs BAN 2nd Test : Will the second test match between India and Bangladesh be able to start on the fourth day?
IND vs BAN 2nd Test  : क्या चौथे दिन शुरू हो पायेगा भारत और बांग्लादेश का  दूसरे टेस्ट मैच 

India vs Bangladesh, 2nd Test : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन खेला जायेगा वही दो दिन बारिश के कारण मैच शुरू नही हो सका था वही बात करे पहले दिन की तो  पहले दिन दूसरे सत्र के दौरान खराब रोशनी के कारण खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद बारिश शुरू हो गई थी । मौसम की हालत देखते हुए मैच के पहले दिन का मैच को रोकना पड़ा था  खेल को जब रोका गया तब बांग्लादेश ने 35 ओवरों में 3 विकेट पर 107 रन बना लिए थे। 

मैच को  रोकने के थोड़ी देर बाद बारिश होने लगी और मैदान कर्मियों ने मैदान को कवर से ढक दिया।इससे पूर्व लार्ड्स की तर्ज पर ग्रीनपार्क में पहली बार घंटी बजाकर टेस्ट मैच का उद्घाटन किया गया। हालांकि पहले चर्चा थी कि इंडिया टीम के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर  घंटी बजाएंगे,फिलहाल मैच का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, यूपीसीए के अध्यक्ष निधिपत सिंहानिया, सासंद रमेश अवस्थी के साथ अन्य लोगों ने घंटी बजाकर मैच प्रारंभ कराया।

रविचंद्रन अश्विन ने  कप्तान नजमुल हुसैन शांतों को 31 रनों पर आउट किया था 

दूसरे सेशन के दौरान खराब रोशनी की वजह से मैच को रोकना पड़ा। उसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। काफी देर तक इंतजार किया गया, लेकिन बारिश के बंद न होने पर मैच को रोकने का फैसला लिया गया। इस दौरान मोमिनल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर खेल रहे थे। ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी लेने का फैसला किया। रविचंद्रन अश्विन ने टीम को तीसरी सफलता बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतों को 31 रन पर आउट कर दिलाई। वह अश्विन के हाथों एलबीडब्यू आउट हो गए। उससे पहले आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24 रन) और जाकिर हसन (0 रन) पर आउट किया था। अश्विन ने सेशन की शुरुआत में कप्तान नजमुल हुसैन शांतों का विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया। उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे कर दिया है। वह अब एशिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।


 

Share this story