Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Highlights : Riyan Parag की अर्धशतक से राजस्थान ने मुंबई को 14वें मैच में इतने विकेट से हराया 
 

Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Highlights: With Riyan Parag's half-century, Rajasthan defeated Mumbai by this many wickets in the 14th match.
Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Highlights : Riyan Parag की अर्धशतक से राजस्थान ने मुंबई को 14वें मैच में इतने विकेट से हराया 
Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Highlights : आईपीएल के 14वें मैच में Rajasthan Royals ने  Mumbai Indians  के खिलाफ 6  विकेट से जीत दर्ज कर अपनी जीत  बरकरार रखा और अंक तालिका में 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई।  Mumbai अब तक इस टूर्नामेंट में पहली जीत नहीं हासिल कर पाई है और 10वें स्थान  पर है।  Mumbai  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9  विकेट खोकर 125 रन बनाए। इसके जवाब में sanju samson की टीम ने 15.3 ओवर में 4  विकेट खोकर 127 रन बनाए और मैच जीत लिया।

 

Mumbai Indians  ने Rajasthan Royals 126 रनों का लक्ष्य दिया था 


126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Rajasthan Royals की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। टीम को पहला झटका 10 रन के स्कोर पर लगा। quen mafaka ने Yashasvi Jaiswal को पहले ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया। वह सिर्फ 10 रन बना सके। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए Sanju Samson ने  Jos Buttler के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 रन की  पार्टनरशिप निभाई , जिसे Akash Madhwal ने पांचवें ओवर में तोड़ा।

Riyan Parag ने 54 रनों की नाबाद पारी खेली 

Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Highlights : Riyan Parag की अर्धशतक से राजस्थान ने मुंबई को 14वें मैच में इतने विकेट से हराया

उन्होंने Rajasthan के कप्तान को 42 रन के स्कोर पर आउट किया। वह सिर्फ 12 रन बना सके। इसके बाद Akash  ने jos buttler  को अपना शिकार बनाया।  वह 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें Akash  ने अपने दूसरे ओवर में शिकार बनाया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए Ravichandran Ashwin आए जिन्होंने चौथे विकेट के लिए Riyan Parag  के साथ 40 रन की साझेदारी निभाई, लेकिन Akash  ने उन्हें भी नहीं बख्शा और पवेलियन भेज दिया। Ashwin ने एक चौके की मदद से 16 रन बनाए। 

Akash Madhwal की  घातक गेंदबाजी 

Akash Madhwal

इसके बाद Riyan Parag और Shubham Dubey ने टीम को 16वें ओवर में जीत दिलाई। दोनों के बीच 39 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। Riyan Parag  इस टूर्नामेंट में दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 39 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5  चौके और 6  छक्के निकले। इस शानदार पारी के साथ Riyan Parag Riyan Parag  की रेस में Virat Kohli  के शीर्ष पर पहुंच गए हैं। दोनों ने इस टूर्नामेंट में 181 रन बना लिए हैं। Shubham Dubey  8  रन बनाकर नाबाद रहे। Mumbai Indians के लिए Akash Madhwal  ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 3  विकेट हासिल किए जबकि quen mafaka को 1 विकेट मिला। 
 

Share this story