Women Premier League 2024  : महिला प्रीमियर लीग उद्घाटन समारोह में इन Bollywood  परफॉर्म करते आएंगे नजर

Women Premier League 2024: These Bollywood stars will be seen performing in the Women Premier League opening ceremony
 Women Premier League 2024  : महिला प्रीमियर लीग उद्घाटन समारोह में इन Bollywood  परफॉर्म करते नजर आएंगे
WPL 2024 : Women Premier League के दूसरे सीजन का आगाज 23 फरवरी से शुरू है वही पिछले साल की  विजेता Mumbai में फानइल मैच जीता था  Mumbai Indians और  Delhi Capitals के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में खेला जाएगा। इस मैच से पहले bcci एक धमाकेदार उद्घाटन समारोह का आयोजन करने जा रहा है। इसमें Bollywood  का भी तड़का देखने को मिलेगा वही  उद्घाटन समारोह में मशहूर actor kartik aryan परफॉर्म करते नजर आएंगे।

kartik aryan  के अलावा कई bollywood stars  नजर आ सकते हैं

Women Premier League उद्घाटन समारोह 23 फरवरी को शाम 6:30 बजे शुरू होगा। इसमें kartik aryan  के अलावा कई bollywood stars  नजर आ सकते हैं। पिछली बार उद्घाटन समारोह में Kiara Advani and Kriti Sanon जैसे स्टार ने परफॉर्म किया था। और वहीं Singer AP Dhillon ने अपने गानों से फैंस का दिल जीत लिया था।

kartik aryan

यह Women Premier League 23 Februaryसे 17 March  तक खेला जाएगा। पिछले साल की तरह कुल पांच टीमें 22 मैच खेलेंगी। और  इस बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है।  पिछले साल यह League Mumbai और  Navi Mumbai  के दो स्टेडियम में खेला गया था। और इस बार इस League  की मेजबानी Mumbai के आलावा Bengaluru  और Delhi में भी खेला जायेगा | 

Women Premier League का फानइल Delhi में होगा 

इस Tournament के शुरुआती 11 मैच Bengaluru में खेले जाएंगे। इसके बाद सभी 5 टीमें Delhi  आ जाएंगी, जहां एक eliminator समेत फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। league round  में 20 मुकाबले खेले जाएंगे और इसके बाद eliminator और फाइनल मैच खेला जाएगा। league round  में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम eliminator  खेलेगी। 24 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में एक भी डबल हेडर मुकाबला नहीं खेला जाएगा। हर दिन एक ही मैच होगा।  eliminator  15 March  और Final 17 March   कोDelhi में खेले जाएंगे।
 

Share this story