Women Premier League 2024 : महिला प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले Gujarat Giants और Royal Challengers Bangalore को लगा बड़ा छटका
Kashvi Gautam की जगह पर GT ने Sayali Sathagare को शामिल किया
Women Premier League का दूसरा season 23 February से शुरु हो रह है । Mumbai Indians और Delhi Capitals के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में खेला जाएगा। इस League की शुरुआत से पहले Gujarat Giants की सबसे महंगी खिलाड़ी चोटिल हो गई हैं। Kashvi Gautam इस League का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। उनकी जगह franchise ने 10 लाख रुपये की रकम खर्च कर Mumbai की Sayali Sathagare को Gujarat Giants टीम में शामिल किया है।
Kanika Ahuja की जगह पर RCB ने Shraddha Pokharkar शामिल किया
इसके अलावा स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम Royal Challengers Bangalore को Kanika Ahuja के रुप में झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर भी चोट की वजह से Women Premier League के दूसरे संस्करण का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। उनकी जगह franchise ने Maharashtra की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज Shraddha Pokharkar को टीम में शामिल किया है। franchise ने उन्हें 10 लाख की रकम में टीम का हिस्सा बनाया |