Womens Premier League 2024 : महिला प्रीमियर लीग का आज किन दो टीमो के बीच खेला जायेगा मैच
Womens Premier League 2024 : india में चला रहे Womens Premier League का आज चौथा मैच खेला जायेगा यह मुकबला UP Warriorz और Delhi Capitals Women के बीच होगा इस मैच की शुरुआत M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru मैदान से शाम के 7:30 से शुरू हो जायेगा और वही इसके ठीक 30 मिनट पहले टॉस होगा |
UP Warriorz vs Delhi Capitals Women
Who is in the 4th Womens Premier League 2024 squad for Delhi Capitals Women (Playing XI) 2024 Alyssa Healy(w/c), Vrinda Dinesh, Tahlia McGrath, Grace Harris, Shweta Sehrawat, Kiran Navgire, Deepti Sharma, Sophie Ecclestone, Poonam Khemnar, Rajeshwari Gayakwad, Saima Thakor, Anjali Sarvani, Parshavi Chopra, Chamari Athapaththu, Laxmi Yadav, Danielle Wyatt, Soppadhandi Yashasri, Gouher Sultana |
Who is in the 4th Womens Premier League 2024 squad for UP Warriorz (Playing XI) 2024 Meg Lanning(c), Shafali Verma, Alice Capsey, Jemimah Rodrigues, Marizanne Kapp, Annabel Sutherland, Arundhati Reddy, Minnu Mani, Taniya Bhatia(w), Radha Yadav, Shikha Pandey, Poonam Yadav, Titas Sadhu, Jess Jonassen, Laura Harris, Ashwani Kumari, Aparna Mondal, Sneha Deepthi |
वही बात करे तीसरे मैच की तो Harmanpreet Kaur अगुवाई वाली Mumbai Indians ने Gujarat Giants को 5 विकेट से हराया. इस तरह Mumbai Indians को लगातार सीजन की दूसरी जीत मिली. इससे पहले Mumbai Indians ने आखिरी गेंद पर Delhi Capitals को हराया था Mumbai Indians के सामने जीत के लिए 127 रनों का टारगेट था. इस मैच को Mumbai Indians ने 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मैच को अपने नाम कर लिया और इस तरह से Mumbai Indians ने मैच को 5 विकेट से Gujarat Giants को हरा दिया इस जीत के बाद Mumbai Indians के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हो गए हैं. साथ ही Harmanpreet Kaur की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है |
Gujarat Giants के Tanuja Kanwar बसे कामयाब गेंदबाज रही. Tanuja Kanwar ने Mumbai Indians के 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा Katherine Bruce और Lee Tahuhu 1-1 कामयाबी मिली. जबकि Net Sewer Brunt रन आउट होकर पवैलियन लौटी गई थी |
इससे पहले Mumbai Indians कप्तान Harmanpreet Kaur टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी Gujarat Giants ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रनों का स्कोर बनाया. Gujarat Giants के लिएTanuja Kanwar सबसे ज्यादा 21 गेंदों पर 28 रन बनाए. katherine bruss ने 24 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया. जबकि beth mooney ने 22 गेंदों पर 24 रन बनाए | Mumbai Indians लिए amelia carr सबसे कामयाब गेंदबाज रही.amelia carr ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि Shabnim Ismail ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा Nate Seaver Brunt और Hailey Matthews को 1-1 कामयाबी मिली|