Womens Premier League 2024 : तीसरे मुकबले में Mumbai Indians ने Gujarat Giants को इतने विकेट से हराया
Mumbai Indians ने Gujarat Giants को 5 विकेट से हराया
Harmanpreet Kaur अगुवाई वाली Mumbai Indians ने Gujarat Giants को 5 विकेट से हराया. इस तरह Mumbai Indians को लगातार सीजन की दूसरी जीत मिली. इससे पहले Mumbai Indians ने आखिरी गेंद पर Delhi Capitals को हराया था Mumbai Indians के सामने जीत के लिए 127 रनों का टारगेट था. इस मैच को Mumbai Indians ने 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मैच को अपने नाम कर लिया और इस तरह से Mumbai Indians ने मैच को 5 विकेट से Gujarat Giants को हरा दिया इस जीत के बाद Mumbai Indians के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हो गए हैं. साथ ही Harmanpreet Kaur की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है |
Gujarat Giants के Tanuja Kanwar बसे कामयाब गेंदबाज रही. Tanuja Kanwar ने Mumbai Indians के 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा Katherine Bruce और Lee Tahuhu 1-1 कामयाबी मिली. जबकि Net Sewer Brunt रन आउट होकर पवैलियन लौटी गई थी |
इससे पहले Mumbai Indians कप्तान Harmanpreet Kaur टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी Gujarat Giants ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रनों का स्कोर बनाया. Gujarat Giants के लिएTanuja Kanwar सबसे ज्यादा 21 गेंदों पर 28 रन बनाए. katherine bruss ने 24 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया. जबकि beth mooney ने 22 गेंदों पर 24 रन बनाए | Mumbai Indians लिए amelia carr सबसे कामयाब गेंदबाज रही.amelia carr ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि Shabnim Ismail ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा Nate Seaver Brunt और Hailey Matthews को 1-1 कामयाबी मिली|
A 𝗠𝗔𝗫𝗜𝗠𝗨𝗠 to finish things off in style! 💥
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 25, 2024
Captain @ImHarmanpreet with the winning runs as Mumbai Indians start #TATAWPL 2024 with two wins in a row 🥳
Scorecard 💻📱https://t.co/K8TakIEr6g#GGvMI pic.twitter.com/Wlz4R5tnp1
Who is in the 4th Womens Premier League 2024 squad for Mumbai Indians (Playing XI) 2024 Hayley Matthews, Yastika Bhatia(w), Nat Sciver-Brunt, Harmanpreet Kaur(c), Amelia Kerr, Pooja Vastrakar, Amanjot Kaur, S Sajana, Shabnim Ismail, Keerthana Balakrishnan, Saika Ishaque |
Who is in the 4th Womens Premier League 2024 squad for Gujarat Giants (Playing XI) 2024 Beth Mooney(w/c), Veda Krishnamurthy, Phoebe Litchfield, Harleen Deol, Ashleigh Gardner, Dayalan Hemalatha, Sneh Rana, Tanuja Kanwar, Kathryn Bryce, Lea Tahuhu, Meghna Singh |