Powered by myUpchar
Womens Premier League 2024 : Mumbai Indians के इस जीत से playoff से बाहर ये टीम

Mumbai Indians के लिए Harmanpreet Kaur ने 95 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Gujarat Giants ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 190 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने 19.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 191 रन बनाए और मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया। Mumbai Indians के लिए Harmanpreet Kaur ने 95 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। Harmanpreet Kaur ने अपने पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़ कर नवाद रही थी |
Highest ever run chase in the history of WPL @mipaltan 🔥
— Mumbai Indians TN FC™ (@MIFansClubTN) March 9, 2024
Harman fuckin kaur 🐐🔥pic.twitter.com/sAjil8QRyh
Yastika Bhatia और Haley Mathews के बीच 39 गेंदों में 50 रन की साझेदारी निभाई
Gujarat Giants के खिलाफ Mumbai Indians की शुरूआत दमदार हुई थी। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरीं Yastika Bhatia और Haley Mathews के बीच 39 गेंदों में 50 रन की साझेदारी निभाई। टीम को पहला झटका Haley Mathews के रूप में लगा। वह 21 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुईं। तीसरे नंर पर बल्लेबाजी के लिए आईं natalie siver brunt दो रन बना सकीं। वहीं, टीम को तीसरा झटका Yastika Bhatia के रूप में लगा जो 36 गेंदों में 49 रन बनाए। Gujarat के लिए Ashley Gardner, Tanuja Kanwar और Shabnam ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Gujarat Giants ने Mumbai Indians के खिलाफ 191 रन का लक्ष्य दिया
Womens Premier League को 16वें मैच में Gujarat Giants ने Mumbai Indians के खिलाफ 191 रन का लक्ष्य तैयार किया है। टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 190 रन बनाए। Gujarat Giants की शुरूआत कुछ खास नहीं हुई थी। टीम को पहला झटका laura के रूप में लगा जो सिर्फ 13 रन बना सकीं। इसके बाद Dayalan Hemlata ने संभाला। Captain Beth Mooney के साथ मिलकर धाकड़ बल्लेबाज ने शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 गेंदों में 121 रन की पार्टनरशिप हुई।
beth Mooney 8 चौकों और 3 छक्के की मदद से 66 रन बनाने में कामयाब हुईं जबकि Dayalan Hemlata ने 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। यह इस सीजन में उनकी पहली अर्धशतकीय पारी है।14वें ओवर में मिले इस झटके के बाद गुजरात का बल्लेबाजी क्रम संघर्ष करता दिखा। phoebe ने 3 , एश्ले Gardner ने एक, kathran bryce ने 7 , Sneh Rana ने 1 रन बनाया। वहीं, Bharti Fulmali 21 रन और without tanuja कोई रन बनाए नाबाद रहीं। Mumbai के लिए Saika Ishaq ने दो विकेट लिए जबकि Haley, Shabnim, Pooja Vastrakar और sajivan sajna को 1-1 विकेट मिला है।