Womens Premier League 2024 : Mumbai Indians  के इस जीत से  playoff  से बाहर ये टीम

  Womens Premier League 2024: With this win of Mumbai Indians, this team is out of playoff
 Womens Premier League 2024 : Mumbai Indians  के इस जीत से  playoff  से बाहर ये टीम
Womens Premier League 2024 : महिला प्रीमियर लीग के 16वें मैच में Mumbai Indians ने 7  विकेट से Gujarat Giants को  मात देकर अंक तालिका में पहला स्थान पर आ गई है Mumbai  टीम ने Delhi को दूसरे स्थान पर धकेल दिया। वहीं, गुजरात की टीम playoff से लगभग बाहर हो गई है। छह मैचों में beth mooney  के कप्तानी वाली टीम सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई। दो अंक और -1.111 के नेट रनरेट के साथ Gujarat Giants  आखिरी स्थान पर बनी हुई है

Mumbai Indians के लिए Harmanpreet Kaur ने 95 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Gujarat Giants  ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 190 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने 19.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 191 रन बनाए और मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया। Mumbai Indians के लिए Harmanpreet Kaur ने 95 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।  Harmanpreet Kaur ने अपने पारी में 10 चौके और 5  छक्के जड़ कर नवाद रही थी |


Yastika Bhatia और Haley Mathews के बीच 39 गेंदों में 50 रन की साझेदारी निभाई

Gujarat Giants  के खिलाफ Mumbai Indians  की शुरूआत दमदार हुई थी। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरीं Yastika Bhatia और Haley Mathews के बीच 39 गेंदों में 50 रन की साझेदारी निभाई। टीम को पहला झटका Haley Mathews  के रूप में लगा। वह 21 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुईं। तीसरे नंर पर बल्लेबाजी के लिए आईं natalie siver brunt दो रन बना सकीं। वहीं, टीम को तीसरा झटका Yastika Bhatia के रूप में लगा जो 36 गेंदों में 49 रन बनाए। Gujarat  के लिए  Ashley Gardner, Tanuja Kanwar और Shabnam ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Gujarat Giants ने  Mumbai Indians  के खिलाफ 191 रन का लक्ष्य दिया 

Womens Premier League  को 16वें मैच में Gujarat Giants ने  Mumbai Indians  के खिलाफ 191 रन का लक्ष्य तैयार किया है। टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 190 रन बनाए। Gujarat Giants  की शुरूआत कुछ खास नहीं हुई थी। टीम को पहला झटका laura  के रूप में लगा जो सिर्फ 13 रन बना सकीं। इसके बाद  Dayalan Hemlata  ने संभाला। Captain Beth Mooney के साथ मिलकर धाकड़ बल्लेबाज ने शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 गेंदों में 121 रन की पार्टनरशिप हुई।

beth Mooney 8 चौकों और 3 छक्के की मदद से 66 रन बनाने में कामयाब हुईं जबकि   Dayalan Hemlata    ने 9  चौके और 2 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। यह इस सीजन में उनकी पहली अर्धशतकीय पारी है।14वें ओवर में मिले इस झटके के बाद गुजरात का बल्लेबाजी क्रम संघर्ष करता दिखा। phoebe  ने 3 , एश्ले Gardner  ने एक, kathran bryce  ने 7 , Sneh Rana  ने 1  रन बनाया। वहीं, Bharti Fulmali  21 रन और without tanuja  कोई रन बनाए नाबाद रहीं। Mumbai  के लिए Saika Ishaq  ने दो विकेट लिए जबकि Haley, Shabnim, Pooja Vastrakar और sajivan sajna  को 1-1  विकेट मिला है। 

Share this story