Womens Premier League 2024 : रोमांचक मुकबले में Delhi Capitals ने RCB को महज इतने रनों से हराया
Royal Challengers Bangalore को 1 रनों से हार छेलनी पड़ी
182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Royal Challengers Bangalore 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन बना सकी। टीम को 1 रन से हार छेलनी पड़ी है । RCB के लिए Richa Ghosh ने ताबड़तोड़ 51 रन की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। आखिरी गेंद पर टीम को 2 रनों की जरूरत थी Richa Ghosh ने jess jonasson की गेंद पर जोरदार शॉट खेला और दौड़ गई लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर सकीं। Shefali Verma ने उन्हें रनआउट कर दिया।
It’s just a SPORT 💗!! #TATAWPL @DelhiCapitals win the match by 1 RUN! They jump to the top of points table 🔝
— Women’s Premier League (@BCCIWomensPL) March 10, 2024
Scoreboard 💻 📱 https://t.co/a9RKhv8uyZ#DCvRCB
pic.twitter.com/Kyea4xEHjA
Royal Challengers Bangalore की शुरूआत इस मैच में झटके के साथ हुई थी। Captain Smriti Mandhana दूसरे ओवर की तीसरी गेंद में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गई थी। उन्हें alice capsy ने अपना शिकार बनाया था । इसके बाद मोर्चा alyce parry ने संभाला, जिन्होंने Sophie Molyneux के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप की। दोनों की इस साझेदारी को Shikha Pandey ने खत्म किया। पैरी 32 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो गईं। Sophie Molyneux ने 5 चौकों की मदद से 33 रन बनाए।
टीम को चौथा झटका Sophie Devine के रूप में लगा जिन्हें Marijanne Cup ने Arundhati Reddy के हाथों कैच आउट कराया। वह 16 गेंदों में 26 रन बनाई थी ।Delhi के खिलाफ georgia wareham ने 12 रन और disha 0 पर आउट हो गई। Shreyanka Patil बिना खाता खोले नाबाद रही। Delhi Capitals के लिए Marijanne, Alice, Shikha और Arundhati Reddy इन सभी गेंदबाजो ने 1-1 विकेट हासिल किये है |
Meg Lanning और Shefali Verma के बीच 54 रन की साझेदारी
Womens Premier League के 17वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Delhi Capitals ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए। इस दौरान jemima rodrigues ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। पहले विकेट के लिए Meg Lanning और Shefali Verma के बीच 54 रन की साझेदारी हुई। आठवें ओवर में टीम को दूसरा झटका Shreyanka Patil ने दिया। गेंदबाज ने meg lanning को एलबीडब्ल्यू आट किया। कप्तान Shefali Verma ने पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाए।
Shreyanka Patil ने छटके 4 विकेट
टीम को तीसरा झटका jemima rodrigues के रूप में लगा। उन्होंने alice capsy के साथ 97 रन की साझेदारी की। Shreyanka Patil ने उन्हें भी आउट कर दिया। वहीं,alice capsy भी 32 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हो गई जिन्हें Shreyanka ने ही शिकार बनाया। RCB की घातक गेंदबाज श्रेयंका पाटिल को पांचवां विकेटjess jonasson के रूप में मिला। वह सिर्फ एक रन बना सकीं। Royal Challengers Bangalore के खिलाफ marianne cup ने 12 रन और Radha Yadav ने 1 रन बनाया, दोनों नाबाद रहीं। Delhi Capitals की ओर से Shreyanka Patil ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट हासिल ली | एक विकेट Asha Sobhana ने लिया था |