Womens Premier League 2024 : RCB ने MI को इतने विकेट से हराकर  WPL  में किया Qualify

Womens Premier League 2024: RCB qualifies in WPL by defeating MI by so many wickets
Womens Premier League 2024 : RCB ने MI को इतने विकेट से हराकर  WPL  में किया Qualify
Womens Premier League 2024 : कल WPL का 19वां मुकबला खेला गया है यह मुकबला Mumbai Indians Women और Royal Challengers Bangalore Women के बीच हुआ था यह मैच delhi के  Arun Jaitley Stadium, में हुआ था वही RCB ने टॉस जीतकर MI को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था |
 

Mumbai Indians  की पूरी टीम 113 रन पर सिमट गई

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Mumbai Indians  की पूरी टीम 19 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। alyce perry ने घातक गेंदबाजी करते हुए छह विकेट लिए। Royal Challengers Bangalore ने 15 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। alyce perry 40 रन और Richa Ghosh 36 रन बनाकर नाबाद रहीं।

Smriti Mandhana  की टीम प्लेऑफ के लिए qualify करने वाली तीसरी टीम बन गई

Royal Challengers Bangalore  ने Mumbai Indians  को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ Smriti Mandhana  की टीम प्लेऑफ के लिए qualify करने वाली तीसरी टीम बन गई। Mumbai Indians और Delhi Capitals पहले ही प्लेऑफ के लिए qualify  कर चुकी हैं। इस हार से Mumbai का अब पहले स्थान पर रहकर Final के लिए qualify करने की बेहद कम संभावना है।

WPL  से UP Warriors और  Gujarat Giants  बाहर हो गई

Delhi Capitals को Gujarat  से मैच खेलना है। Delhi की बड़ी हार ही उसे पहले स्थान से हटा पाएगी। Mumbai Indians ने league round  में अपने सभी 8 मैच खेल लिए हैं और उसके 10 अंक हैं। । Delhi  के 7  मैच के बाद 10 अंक हैं। Royal Challengers Bangalore  ने 8  मैचों में 8 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। इसी के साथ UP Warriors और  Gujarat Giants  बाहर हो गई हैं।  UP Warriors  के 6 और गुजरात के 4 अंक हैं। शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम eliminator मुकाबला खेलेगी।
 

Share this story