World Cup2023 : World Cup के लिए 10 में से 7 टीमो से किया घोषित,  Asia Cup में हार के बाद पाकिस्तान , श्रीलंका और बांग्लादेश में मचा घमासान 

world Cup
World Cup2023 : India  में 15 दिन बाद वनडे world Cup की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट के 13वें संस्करण की शुरुआत पांच अक्तूबर को होगी। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। world Cup में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान भारत के अलावा गत विजेता England, New Zealand, Australia, Pakistan, Sri Lanka, Bangladesh, Afghanistan, South Africa और Netherlands का खेलना तय है। इनमें से सात देशों ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है।
 

Pakistan

1992 की विजेता Pakistan ने अब तक टीम की घोषणा नहीं की है। एशिया कप में हार के बाद PCB में घमासान मचा हुआ है। बाबर आजम की कप्तानी में टीम सुपर-4 में ही बाहर हो गई थी। उसके युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को चोट लग गई और उनका विश्व कप में खेलना तय नहीं है। उनके अलावा हारिस रऊफ की चोट ने टीम की चिंता बढ़ाई है। वहीं, ऑलराउंडर शादाब खान के औसत प्रदर्शन ने प्रबंधन को परेशान कर रखा है। अब देखना है कि पाकिस्तान की टीम कब घोषित होती है।

PAKITAN

श्रीलंका और बांग्लादेश

पाकिस्तान के अलावा दो अन्य एशियाई टीमों ने अपने दल का एलान नहीं किया। इनमें 1996 में विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल है। श्रीलंकाई टीम अपने कई खिलाड़ियों के चोट से परेशान है। वहीं, बांग्लादेश में पिछले दिनों कप्तान तमीम इकबाल के संन्यास लेने और फिर वापसी से अजीबोगरीब माहौल बना हुआ है। कभी शाकिब अल हसन कप्तानी करते नजर आते हैं तो कभी लिटन दास पर दांव खेला जा रहा है।

श्रीलंका और बांग्लादेश

 

Share this story