World Cup 2023 :भारतीय क्रिकेट टीम लखनऊ पहुची
Oct 26, 2023, 12:52 IST

World Cup 2023 : 29 अक्टूबर को Ekana Cricket Stadium Lucknow में इंग्लैंड और India के बीच world cup का मुकाबला होना है। इसके तहत बुधवार देर रात क्रिकेट world cup में सभी 5 मैचों में जीत हासिल करने के बाद team india की विजय यात्रा लखनऊ पहुंच गई है। यहां Ekana Cricket Stadium Lucknow में 29 अक्टूबर यानी रविवार को टीम इंडिया का मुकाबला चैंपियन टीम इंग्लैंड से होना है। फिलहाल टूर्नामेंट में अब तक पांचों मैच जीत चुकी team india यहां भी जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
इससे पहले धर्मशाला में खेले गए पिछले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। चेन्नई से शुरू हुई team india की वर्ल्ड कप यात्रा अभी तक अजेय है। बुधवार को लखनऊ पहुंची टीम का लोगों ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया।
nullThe arrival of Team India at Lucknow.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 25, 2023
- A warm welcome of Team India..!!pic.twitter.com/sljxo0qpIT
वही आज England टीम ने चार मैचों में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत दर्ज की है तो वहीं Sri Lanka टीम ने भी चार मुकाबले खेलकर सिर्फ एक पर जात हासिल की है आज दोनों टीमें M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में आमने-सामने होगी जोश बटलर की अगुआई में टीम England के लिए ये मैच बहुत अहम है