World Cup Chess 2023 winner : डी गुकेश भारत के नंबर 1 खिलाडी बने

भारत के किशोर ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने World Cup Chess : के दूसरे दौर में 4 अगस्त को अजरबेजान के मिसरातदिन इस्कांद्रोव को मात देते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है अब गुकेश डी Federation Internationale des Echecs की लाइव विश्व रेटिंग में भारत के शीर्ष चेस खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने दिग्गज विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ दिया है जो इस रैंकिंग में 10वें नंबर हैं वहीं गुकेश डी अब 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
गुकेश डी की उम्र अभी सिर्फ 17 साल है और उन्होंने अजरबेजान के खिलाड़ी को दूसरे दौर में में 44वीं चाल में मात दी. फिडे की तरफ से जारी किए गए बयान में उन्होंने बताया कि डी गुकेश आज फिर जीते और लाइव रेटिंग में वह विश्वनाथन आनंद से आगे निकल गए हैं. फिडे की अगली आधिकारिक रैंकिंग का एलान 1 सितंबर को किया जाएगा, जिसमें गुकेश डी के विश्वनाथन आनंद के आगे निकलने की पूरी संभावना जताई गई है.