WPL 2026: गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 रन से हराया , आखिरी ओवर में रोमांच, सोफी डिवाइन बनीं जीत की नायिका

In the last episode, Sophie Devine became the heroine of Jeet
 
Delhi Capitals Women vs Gujarat Giants Women
Delhi Capitals Women vs Gujarat Giants Women, 4th Match, Womens Premier League 2026  ;   विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में गुजरात जायंट्स ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को चार रनों से मात दी। यह दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार रही। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 205 रन ही बना सकी।

दिल्ली को आखिरी ओवर में चाहिए थे 7 रन, बने सिर्फ 2

दिल्ली कैपिटल्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए सिर्फ 7 रनों की जरूरत थी, लेकिन गुजरात जायंट्स की ओर से सोफी डिवाइन ने दबाव में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को केवल 2 रन पर रोक दिया। डिवाइन की पहली गेंद पर लौरा वोल्वार्ट ने एक रन लिया। दूसरी गेंद पर दिल्ली की कप्तान जेमिमा रोड्रिगेज आउट हो गईं। तीसरी गेंद पर मैरीजाने कैप खाता नहीं खोल सकीं। चौथी गेंद पर एक रन आया, जबकि पांचवीं गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहीं लौरा वोल्वार्ट भी आउट हो गईं। आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना और दिल्ली को चार रनों से हार झेलनी पड़ी।

दिल्ली के लिए लिजेल ली और लौरा वोल्वार्ट का संघर्ष

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से लिजेल ली और लौरा वोल्वार्ट ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

  • लिजेल ली ने 54 गेंदों में 86 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

  • लौरा वोल्वार्ट ने 77 रनों की अहम पारी खेली।

हालांकि, इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकी, जिसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा।

सोफी डिवाइन की तूफानी पारी से गुजरात 209 तक पहुंचा

गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर बेथ मूनी सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद सोफी डिवाइन और एश्ले गार्डनर ने मोर्चा संभाला और दिल्ली के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया।

  • सोफी डिवाइन ने 42 गेंदों में 95 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे।

  • एश्ले गार्डनर ने 26 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जड़े।

नंदिनी शर्मा की हैट्रिक भी नहीं दिला सकी दिल्ली को जीत

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से नंदिनी शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक सहित कुल 5 विकेट झटके। उन्होंने पारी के 20वें ओवर में हैट्रिक लेकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया, लेकिन उनकी यह कोशिश भी दिल्ली को जीत नहीं दिला सकी।

Tags