WPL 2026: यूपी वॉरियर्स से हार के बाद बोलीं हरमनप्रीत कौर

WPL 2026: Harmanpreet Kaur spoke after the loss to UP Warriors
 
 Harmanpreet Kaur

Mumbai Indians Women vs UP Warriorz Women, 8th Match, Womens Premier League 2026  :  WPL 2026 में मुंबई इंडियंस को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए, लेकिन यूपी वॉरियर्स ने हरलीन देओल की शानदार पारी की बदौलत लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। मैच के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हार की वजह बताते हुए माना कि टीम स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं लगा सकी।

180 के आसपास का स्कोर बेहतर होता” – हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर ने कहा, मुझे लगा था कि अगर हम 180 या उसके आसपास रन बना लेते तो मुकाबला हमारे पक्ष में होता। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। पावरप्ले में हमने अच्छा किया और विकेट भी नहीं गंवाए, लेकिन दुर्भाग्यवश बोर्ड पर रन कम रह गए।”उन्होंने यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज हरलीन देओल की तारीफ करते हुए कहा, जिस तरह से हरलीन ने बल्लेबाजी की, उसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है।”


ओस बनी बड़ा फैक्टर

हरमनप्रीत ने आगे कहा कि ओस की वजह से लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है।जब ओस होती है तो चेज करना हमेशा बेहतर रहता है। आज मैदान पर काफी ओस थी। उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम बेहतर रणनीति और अप्रोच के साथ उतरेंगे।” गेंदबाजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को ग्रिप में परेशानी हो रही थी और ऐसे में दूसरे गेंदबाजी विकल्पों को आजमाना टीम के लिए जरूरी था।

हरलीन देओल की विस्फोटक पारी

मुंबई इंडियंस की ओर से नेट साइवर-ब्रंट ने शानदार बल्लेबाजी की और43 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्हीं की पारी के दम पर मुंबई 161 रन तक पहुंच सकी।वहीं, यूपी वॉरियर्स की ओर से हरलीन देओल ने मैच पलट दिया। उन्होंने39 गेंदों में 64 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। अपनी इस दमदार पारी के लिए हरलीन देओल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Tags