WPL 2026: ग्रेस हैरिस की तूफानी बल्लेबाज़ी से RCB ने UP वारियर्स को 7 विकेट से हराया

WPL 2026: Grace Harris storms RCB to beat UP Warriors by 7 wickets
 
Royal Challengers Bengaluru Women vs UP Warriorz Wome

Royal Challengers Bengaluru Women vs UP Warriorz Women, 5th Match, Womens Premier League 2026  :  वूमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का पाँचवाँ मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वारियर्स (UPW) के बीच खेला गया, जिसमें ग्रेस हैरिस की विस्फोटक पारी के दम पर RCB ने बेहद आसान जीत दर्ज की। 144 रनों के लक्ष्य को RCB ने महज 13वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूपी वारियर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। टीम की ओर से डिएंड्रा डॉटिन और दीप्ति शर्मा ने नाबाद पारियाँ खेलते हुए पारी को संभाला।

ग्रेस हैरिस का तूफान

RCB की पारी में सलामी बल्लेबाज़ ग्रेस हैरिस ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पावरप्ले में ही मजबूत आधार तैयार किया। हैरिस ने मात्र 40 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान स्मृति मंधाना 47 रन बनाकर नाबाद रहीं।

एक ओवर में 32 रन

ग्रेस हैरिस ने डिएंड्रा डॉटिन के एक ओवर में चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 32 रन बटोर लिए। इस ओवर में एक नो-बॉल, एक वाइड, चार लगातार छक्के और चौके शामिल रहे। इसी के साथ हैरिस ने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

रिकॉर्ड्स की बरसात

  • डिएंड्रा डॉटिन WPL इतिहास में एक ओवर में 32 रन लुटाने वाली दूसरी गेंदबाज़ बनीं

  • इससे एक दिन पहले ही स्नेह राणा ने भी एक ओवर में 32 रन दिए थे

  • ग्रेस हैरिस WPL इतिहास में पावरप्ले के भीतर अर्धशतक जड़ने वाली चौथी बल्लेबाज़ बनीं

  • RCB ने 7.5 ओवर में 100 रन पूरे किए, जो WPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है

WPL इतिहास के सबसे महंगे ओवर

  • 32 रन – स्नेह राणा (DC बनाम GG)

  • 32 रन – डिएंड्रा डॉटिन (UPW बनाम RCB)

  • 28 रन – दीप्ति शर्मा (UPW बनाम RCB)

  • 25 रन – तनुजा कंवर (GG बनाम RCB)

ग्रेस हैरिस की इस तूफानी पारी के चलते मुकाबला पूरी तरह एकतरफा हो गया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया।

Tags