WPL 2026: छह मुकाबलों के बाद आरसीबी टॉप पर, मुंबई से कड़ी टक्कर; दिल्ली और यूपी अब भी जीत से दूर
आरसीबी और मुंबई के बराबर अंक, नेट रनरेट में आरसीबी आगे
छह मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम पहले स्थान पर काबिज है। आरसीबी ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज करते हुए 4 अंक हासिल किए हैं। बेहतर नेट रनरेट (1.964) के चलते वह शीर्ष पर बनी हुई है।
मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे स्थान पर है। मुंबई ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 2 में जीत हासिल की है। उनके भी 4 अंक हैं, लेकिन 0.901 के नेट रनरेट के कारण वे दूसरे पायदान पर हैं।तीसरे स्थान पर गुजरात जायंट्स की टीम मौजूद है। गुजरात ने 3 मैचों में से 2 में जीत और 1 में हार का सामना किया है। टीम के भी 4 अंक हैं, लेकिन 0.105 के नेट रनरेट के साथ वह तीसरे नंबर पर है।
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स अब भी जीत की तलाश में
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में हार झेलनी पड़ी है। -1.350 के नेट रनरेट के साथ दिल्ली चौथे स्थान पर है।वहीं यूपी वॉरियर्स की स्थिति सबसे खराब बनी हुई है। टीम ने भी 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में हार का सामना किया है। -2.443 के नेट रनरेट के साथ यूपी वॉरियर्स प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है।आगामी मुकाबलों में इन दोनों टीमों पर जीत का दबाव साफ नजर आएगा, जबकि शीर्ष तीन टीमों के बीच नंबर वन की जंग और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है।
