WPL Final 2024 : RCB और Delhi Capitals के बीच खेले गए फाइनल कौन जीता ? Who will win WPL 2024 final?

WPL Final 2024: Who will win the final of WPL 2024? Who will win WPL 2024 final?
WPL Final 2024 : RCB और Delhi Capitals के बीच खेले गए फाइनल कौन जीता ? Who will win WPL 2024 final?
WPL Final 2024 : Royal Challengers Bangalore ने Womens Premier League के   फाइनल मुकाबले में रविवार को Delhi Capitals को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। DC  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रन बनाए थे। RCB ने 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। 

Royal Challengers Bangalore का यह पहला खिताब है और उन्होंने Delhi  को उसके घर में हरा दिया है। यह मैच Delhi  के Arun Jaitley Stadium  में खेला गया था। Bangalore की virat kohli की  पुरुष टीम ने अभी तक एक बार भी सीरिज नहीं जीती है वही RCB महिला टीम  Womens Premier League के दूसरे सीजन में ही विजेता बन गई । Delhi और  Bangalore  के बीच अब तक इस लीग में कुल 5 मैच खेले गए हैं और  Bangalore  ने पहली बार जीत हासिल की और वह भी Final  जैसे मैच में।

WPL Final 2024: Who will win the final of WPL 2024? Who will win WPL 2024 final?

Royal Challengers Bangalore की बल्लेबाजी 

114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए Royal Challengers Bangalore को Sophie Devine और  Smriti Mandhana  ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इस साझेदारी को Shikha Pandey ने Divine को आउट करके तोड़ा जिन्होंने 32 रन बनाए। इसके बाद कप्तान Smriti Mandhana  ने पारी संभाली, लेकिन उन्हें Minnu Mani ने 31 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। फिर Elise Perry और  Richa Ghosh  ने आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाई। RCB को आखिरी ओवर में 5  रन की जरूरत थी।

Arundhati Reddy  गेंदबाजी के लिए आईं, जबकि स्ट्राइक पर Richa थीं। पहली गेंद पर उन्होंने एक रन लिया। वहीं, दूसरी गेंद पर Elise Perry   ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर Richa ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। Elise Perry 35 रन और Richa 17 रन बनाकर नाबाद रहीं। Delhi Capitals  की ओर से Shikha और Minnu को 1-1 विकेट मिला था ।


 Delhi Capitals  की बल्लेबाजी 

इससे पहले Royal Challengers Bangalore ने Shreyanka Patil और  Molyneux  की शानदार गेंदबाजी के दम पर Delhi की पारी 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट कर दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Delhi  की टीम को Shefali Verma and captain Meg Lanning  की सलामी जोड़ी ने शानदर शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में खेलकरRCB के गेंदबाजों पर दबाव बनाया, लेकिन आठवां ओवर डालने आईं बाएं हाथ की स्पिनर  Molyneux  ने इस ओवर में Shefali, Capsy और Jemima को आउट कर DC की पारी लड़खड़ा दी।

Shefali  ने 27 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली। इसके बाद Shreyanka Patil ने Delhi  के बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं दिया।  Delhi  की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि एक समय बिना किसी नुकसान के 64 रन बनाने वाली टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई।

Royal Challengers Bangalore के लिए Shreyanka Patil ने 4, Molyneux 3  और Aasha  ने 2 विकेट लिए। दिलचस्प बात यह रही है कि 9  विकेट RCB के स्पिनरों ने लिए जबकि Radha Yadav रन आउट हुईं। laning  23 रन, rodrigues और  capsy  खाता भी नहीं खोल सकीं। cap  8  रन, Jonassen  3 रन, Radha  12 रन, minnu  5 रन, Arundhati 10 रन बनाकर आउट हुईं। tania  खाता नहीं खोल सकीं, जबकि shikha  5 रन बनाकर नाबाद रहीं।



 

Share this story