IND vs WI, 2nd Test Live : यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 3000 रन

India vs west indies 2nd test scorecard live : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भले ही पहले टेस्ट में उनका बल्ला शांत रहा हो, लेकिन दूसरे मैच में एक बड़ी पारी खेलने की कोशिश के दौरान, जायसवाल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने अब तक केवल एक ही वनडे मैच खेला है।
जायसवाल का इंटरनेशनल करियर: आँकड़ों की जुबानी
दिल्ली टेस्ट शुरू होने से पहले, यशस्वी जायसवाल के अंतर्राष्ट्रीय रनों की कुल संख्या 2983 थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जैसे ही उन्होंने 17 रन और जोड़े, वह 3000 रन के क्लब में शामिल हो गए।
-
टेस्ट क्रिकेट: 25 टेस्ट मैचों की 47 पारियों में 2245 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत लगभग 49.88 का है।
-
टी20 इंटरनेशनल: 23 मैच खेलकर 723 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पाँच अर्धशतक शामिल हैं।
-
वनडे इंटरनेशनल: अब तक केवल 1 ही वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए थे।
Yashasvi Jaiswal slices it effortlessly for a boundary! #CricketTwitter pic.twitter.com/qaarFjAkBm
— InsideSport (@InsideSportIND) October 10, 2025
दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत
भारतीय टीम, जो सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी है, ने दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है। पहले दिन का पहला सत्र (सेशन) समाप्त होने तक, भारत ने एक विकेट के नुकसान पर अच्छी रन गति बनाए रखी है।
जायसवाल ने अपनी उपलब्धि के समय तक 78 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रहे थे, जिसमें उनके सात चौके शामिल थे। वहीं, साई सुदर्शन 36 गेंदों पर 16 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। भारत का एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रूप में गिरा, जो 54 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए।
सीरीज क्लीन स्वीप करने पर भारत की निगाहें
भारतीय टीम ने पहला मैच पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से जीता था, जिससे यह सीरीज उसके लिए काफी आसान दिख रही है। भारतीय टीम की कोशिश है कि इस मैच को भी तीन से चार दिन के भीतर खत्म कर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया जाए। यह जीत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अंकों की भागीदारी प्रतिशत (PCT) को बढ़ाने के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।
