India vs New Zealand, 2nd Test : यशस्वी जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक , भारत ने बनाये 2 विकेट के नुकसान पर इतने रन

NZ 259 & 255
IND 156 & 110/2 (17)
Day 3: 2nd Session - India need 249 runs
कप्तान रोहित शर्मा के मात्र 8 रन पर आउट होने के बाद शुरुआती झटकों के बावजूद लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए है वही शुभमन गिल ने 23 रन बना कर आउट हुए है। यशस्वी जायसवाल 56 रन तो विराट कोहली 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। हालांकि, अभी भी टीम इंडिया को 278 रनों की आवश्यकता है, भारत की बल्लेबाजी में काफी गहराई है, लेकिन फैंस को उम्मीदें ऋषभ पंत से होंगी, अगर पंत का बल्ला चल जाता है, तो टीम इंडिया कमाल कर सकती है।
भारत के गेंदबाजों ने अपनी क्षमता का परिचय देते हुए न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को दूसरी पारी में 255 रनों पर ढेर कर दिया था। इस प्रयास में आखिरी पांच विकेट 16.4 ओवरों में गिर गए, जिसमें वाशिंगटन सुंदर चार विकेट लेकर सबसे आगे रहे। उनके अलावा, रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए, और आर अश्विन ने एक विकेट हासिल किया, जो न्यूजीलैंड के लिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए थे और भारत 156 रनों पर ऑल-आउट हो गया था।