India vs aus test live : Yashasvi Jaiswal ने जड़ा अर्धशतक KL Rahul आठ रन दूर
AUS 104
IND 150 & 106/0 (43)
Day 2: 3rd Session - India lead by 152 runs
भारत ने 133 रनों की बढ़त बनाई
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया था वही भारतीय टीम ने अपने पहले पारी में 49.4 ओवर में 150 रन पर आल आउट हो गई थी वही बात करे ऑस्ट्रेलिया टीम अपने पहले पारी में 51.2 ओवर में 104 रनों पर आल आउट हो गई जिस तरह से भारत ने 45 रनों की लीड राखी थी
इस समय भारत अपनी दूसरी पारी खेल रह है और दुसरे दिन का तीसरा सत्र चल रह है इस समय भारतीय टीम का स्कोर 43 ओवर में बिना किसी नुकसान के 105 रनों बना लिया है और रनों की लीड 152 हो चुकी है इस समय मैदान में Yashasvi Jaiswal * 140 गेंदों में 52 रनों पर खेल रहे है और इनके साथ KL Rahul 115 गेंदों में 42 रन बनाकर मैदान में खेल रहे है |
That's Tea on Day 2 of the 1st Test.#TeamIndia openers look solid with an 84* run partnership between them.
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
Lead by 130 runs.
Scorecard - https://t.co/gTqS3UPruo……… #AUSvIND pic.twitter.com/HaoXvo8YQ9