Yashasvi Jaiswal century : यशस्वी जायसवाल का टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा करियर का 7वां शतक

Yashasvi Jaiswal scored 7th century of his career in Test against West Indies
 
Yashasvi Jaiswal scored 7th century

Yashasvi Jaiswal  7th century  :  भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में एक और शानदार शतक जड़कर अपनी फॉर्म और प्रतिभा का लोहा मनवाया है। टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद, जायसवाल ने मोर्चा संभाले रखा और अपना शतक पूरा करने में सफलता हासिल की।  अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में जायसवाल का बल्ला शांत रहा था, लेकिन इस दूसरे टेस्ट में उन्होंने उसी आक्रामक और प्रभावशाली शैली का प्रदर्शन किया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।

IND 311/2 (86.5)

  CRR: 3.58

Day 1: 3rd Session

टेस्ट करियर का सातवां शतक: 145 गेंदों में पूरा

जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का यह सातवां शतक 145 गेंदों का सामना करते हुए पूरा किया।

  • इस पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके लगाए और उनके बल्ले से कोई भी छक्का नहीं निकला।

  • खास बात यह है कि जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का आगाज भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही किया था (तब भारत का वेस्टइंडीज दौरा था)। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका दूसरा टेस्ट शतक है।

24 साल की उम्र से पहले दिग्गजों की बराबरी

जायसवाल का यह सातवां टेस्ट शतक कई मायनों में ऐतिहासिक है। उन्होंने यह उपलब्धि 24 साल की उम्र से पहले हासिल की है, जिससे वह विश्व क्रिकेट के कई दिग्गजों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं:

  • जायसवाल ने जावेद मियादाद, ग्रीम स्मिथ, एलिस्टर कुक, और केन विलियमसन जैसे महान बल्लेबाजों की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 24 साल का होने से पहले सात-सात टेस्ट शतक लगाए थे।

  • 24 वर्ष से कम आयु में उनसे आगे केवल तीन ही बल्लेबाज हैं: डॉन ब्रैडमैन (12 शतक), सचिन तेंदुलकर (11 शतक), और गैरी सोबर्स (9 शतक)।

WTC में शतक लगाने के मामले में ऋषभ पंत को पछाड़ा

जायसवाल के ये सभी सात टेस्ट शतक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दौरान ही आए हैं। इसके साथ ही, वह WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ऊपर आ गए हैं।

  • जायसवाल (7 शतक) अब ऋषभ पंत और केएल राहुल (दोनों के 6-6 शतक) से आगे निकल गए हैं।

  • WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में उनसे आगे अब केवल रोहित शर्मा और शुभमन गिल (दोनों के 9-9 शतक) ही हैं।

Tags