युवा संवाद-इण्डिया 2047 कार्यकम का आयोजन किया गया
 

Youth Dialogue-India 2047 program was organized.
युवा संवाद-इण्डिया 2047 कार्यकम का आयोजन किया गया
जनता वैदिक कालेज बडौत में आज दिनांक 11-03-2024 को युवा कार्यक्रम विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ द्वारा संपोषित कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण की अवधारणा पर आधारित युवा संवाद-इण्डिया @2047 कार्यकम का आयोजन किया गया। 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की संकल्पना विकसित भारत @2047 से परिचित कराया

कार्यकम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी बड़ौत श्री सवि रत्न गौतम , विशिष्ट अतिथि  नगर पालिकाध्यक्ष बड़ौत श्रीमती बबीता तोमर , श्री सोदान सिंह प्रबंध समिति ,कॉलेज प्राचार्य डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह , कार्यकम संयोजिका डा गीता रानी ने मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इसी क्रम  में स्वयं सेवकों द्वारा सरस्वती वंदना व एन.एस.एस. लक्ष्य एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यकम संयोजिका डा गीता रानी ने इस अवसर पर युवा संवाद-इण्डिया @2047 कार्यकम की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की संकल्पना विकसित भारत @2047 से परिचित कराया। 

ऊंचाईयों को छूने का हौसला व सपने साकार करने की ताकत होती है

तत्पश्चात् युवा संवाद-इण्डिया@2047 के अन्तर्गत स्वयं सेवकों की भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई ।जिसमें अमृतकाल के पंच प्रण पर एन.एस.एस. स्वयंसेवकों व छात्र/छात्राओं ने अपने विचार रखे, जिनका मूल्यांकन निर्णायक मण्डल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रमन कुमार एवं वरूण के द्वारा सुमधुर भजनों के माध्यम से सांस्कृतिक विरासत को सहेजा गया ।कार्यकम में मुख्य अतिथि श्री सवि रत्न गौतम ने कहा कि वर्तमान में संवेदनशील एवं जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करना सर्वाधिक महत्वपूर्ण  है। युवा संवाद जैसे कार्यकम विद्यार्थियों में नागरिक दायित्वों के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में अपना श्रेष्ठ देने की प्रेरणा देते हैं। युवा विद्यार्थियों के पास कल्पना के पंख, ऊंचाईयों को छूने का हौसला व सपने साकार करने की ताकत होती है।

 इसलिए सभी युवा विद्यार्थी विकसित भारत @2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना श्रेष्ठ देने के लिए कदम बढ़ायें। विशिष्ट अतिथि श्रीमती बबीता तोमर ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत युवा संवाद एवं अन्य कार्यकम विद्यार्थियों में मानवीय संवेदना, स्वदेश प्रेम, स्वावलम्बन, सेवा भाव, सहकारिता एवं कर्तव्य बोध की भावना जागृत करते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष बबीता तोमर ने पंच प्रण शपथ दिलाई ।अमृतकाल के पंच प्रण पर युवा विमर्श निश्चित ही विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में विद्यार्थियों को प्रेरित करेगा। कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए  कॉलेज प्राचार्य  ने कहा कि किसी देश का भविष्य युवाओं के हौसले और उत्साह पर निर्भर करता है। 

युवा प्रतिभागियों को विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया

जरूरत केवल सच्चे संकल्प की है। युवा विद्यार्थी पंच प्रण का संकल्प लेकर आगे बढ़े और विकासित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान दें। कार्यक्रम में भी युवा प्रतिभागियों को विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। युवा संवाद कार्यकम में जनता वैदिक कालेज बडौत की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के 180 से अधिक स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया।कार्यकम में डा उर्वेन्द्र जी  ने भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी और उनको स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व पुस्तक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रथम स्थान सुषमा त्यागी सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत ,द्वितीय स्थान सोनम जैन स्थानक वासी गर्ल्स कॉलेज बडौत,तृतीय स्थान पर प्रियांजली एवं आयुष खोखर जनता वैदिक कालेज बडौत ने प्राप्त किया ।

विजेताओं को मोदी @20 ड्रीम्स की प्रतियाँ प्रदान कर लंच कराया गया।

इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को मोदी @20 ड्रीम्स की प्रतियाँ प्रदान कर लंच कराया गया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों डा मुकेश सरोज,डा मालती , डा सौरभ कुमार ने  निर्णायक के रूप मे सक्रिय भूमिका निभाई। अंत में कार्यकम संयोजिका डा गीता रानी ने सम्मानित अतिथियों व उपस्थित युवाओं सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में श्री हरीश कुमार ,कार्यालय अधीक्षक,मनोज कुमार,जयवीर सिंह,कुलदीप सिंह,सुनील कुमार ने भोजन वितरण एवं आयोजन व्यवस्था में विशेष योगदान दिया ।कार्यकम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Share this story