ZIM vs AFG 2nd Test : जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान दूसरा टेस्ट मुकबला आज
Rahmat Shah और Hashmatullah Shahidi ने दोहरा शतक लगाया था
बॉक्सिंग डे टेस्ट में ज़िम्बाब्वे के कप्तान Craig Ervin ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पहली पारी में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 135.2 ओवरों में 586 रन बनाकर सिमट गई. जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 197 ओवरों में 699 रन बनाकर सिमट गई. दूसरी पारी में बल्लेबाजी जिम्बाब्वे की टीम 34 ओवर में 142 रन बनाए.
मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था. जिसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है. जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टीम दूसरे मुकाबले में नई रणनीति के साथ उतरेगी और मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमाने की कोशिश करेगी. सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज सीन विलियम्स ने 154 रन की शानदार पारी खेली थीं. इसके अलावा Craig Ervin और Brian Bennett ने भी शतकीय पारी खेली थी. अफगानिस्तान के Rahmat Shah और Hashmatullah Shahidi ने दोहरा शतक और अफसर जजई ने शतकीय पारी खेली थी |
zimbabwe vs afghanistan 2nd test player list
Afghanistan Squad: Sediqullah Atal, Abdul Malik, Rahmat Shah, Hashmatullah Shahidi(c), Afsar Zazai(w), Shahidullah Kamal, Azmatullah Omarzai, Zia-ur-Rehman, AM Ghazanfar, Naveed Zadran, Zahir Khan, Ikram Alikhil, Riaz Hassan, Zahir Shehzad, Bahir Shah, Bashir Ahmad, Ismat Alam, Yamin Ahmadzai, Fareed Ahmad Malik
Zimbabwe Squad: Joylord Gumbie(w), Ben Curran, Takudzwanashe Kaitano, Sean Williams, Dion Myers, Craig Ervine(c), Brian Bennett, Brandon Mavuta, Newman Nyamhuri, Blessing Muzarabani, Trevor Gwandu, Takudzwa Chataira, Johnathan Campbell, Tadiwanashe Marumani, Richard Ngarava, Sikandar Raza, Nyasha Mayavo