Zimbabwe vs Zambia T20 : जिम्बाब्वे ने  जाम्बिया के खिलाफ बना डाला T20  मैच में सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड 

Zimbabwe vs Zambia T20: Zimbabwe created the biggest world record in T20 match against Zambia
Zimbabwe vs Zambia T20 : जिम्बाब्वे ने  जाम्बिया के खिलाफ बना डाला T20  मैच में सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड 
Zimbabwe vs Zambia T20 : जिम्बाब्वे और जाम्बिया के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे यागदार मैचों में एक खेला गया। इस मैच में रिकॉर्ड नहीं बनें, बल्कि रिकॉर्ड्स की बरसात हुई। जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 341 रन बनाए। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी है। इस मैच में जाम्बिया के तेज गेंदबाज मूसा जोबार्ते ने 4 ओवर में 93 रन खर्च कर दिए। 

यह टी20 इतिहास का सबसे महंगा स्पेल भी है।मूसा जोबार्ते जाम्बिया के तेज गेंदबाज हैं। उनका जन्म 28 फरवरी 2004 को हुआ था। 20 साल के इस खिलाड़ी ने 2022 में जाम्बिया के लिए पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। अपने पहले विकेट के लिए उन्हें चार मैच का इंतजार करना पड़ा था। 

कैमरून के खिलाफ 27 रन देकर उन्होंने 3 विकेट झटके थे। अभी तक अपने करियर में 11 मैच खेले हैं। इसमें 7 बल्लेबाजों को आउट किया है। बल्लेबाजी में भी जोबार्ते ने 28 रन बनाए हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 10 रनों की रही।जाम्बिया की टीम अपने पिछले मुकाबले में केन्या से भिड़ी थी। 


केन्या भी मजबूत टीम है और वर्ल्ड कप भी खेल चुकी है। उसके खिलाफ मूसा जोबार्ते ने अच्छी बॉलिंग की थी। 3 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 28 रन देकर दो विकेट लिए थे। हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका सामना टी20 के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में शामिल सिकंदर रजा से हो गया। रजा ने उनके खिलाफ 18वें ओवर में 35 रन बटोरे थे।जाम्बिया के खिलाफ जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 344 रन बना दिए। यह टी20 क्रिकेट में एक पारी का सबसे बड़ा स्कोर है। उसी 290 रनों से जीत मिली।यह भी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है। जाम्बिया की बैटिंग 15वें ओवर में 54 रनों पर सिमट गई। टीम के सबसे ज्यादा 14 रनों का योगदान अतिरिक्त रनों का रहा। सिर्फ 10वें नंबर पर उतरे आंद्रे जार्जु दहाई का आंकड़ा छू पाए

Share this story