ZIM vs AFG 2nd T20I highlights : Rashid Khan और Naveen-ul-Haq के गेंदबाजी से अफगानिस्तान टीम ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 मैच में इतने रनों से हराया

ZIM vs AFG 2nd T20I highlights: With the bowling of Rashid Khan and Naveen-ul-Haq, Afghanistan team defeated Zimbabwe by so many runs in the second T20 match
 
ZIM vs AFG 2nd T20I  highlights : Rashid Khan और Naveen-ul-Haq  के गेंदबाजी से अफगानिस्तान  टीम  ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20  मैच में इतने रनों से हराया 

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd T20I  highlights : जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान  टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज कल दूसरा मुकाबला  खेल गया था . दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला Harare के Harare Sports Club में खेला गया था . दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 50 रनों से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया . जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान दोनों टीम इस  सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लिया है  हैं  | अब तीसरे टी20 मुकाबले में टक्कर देखने को मिलेगा |

Darvesh Rasool  ने लगाया अर्धशतक 

Zimbabwe vs Afghanistan,

 दूसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान के captain rashid khan  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का पहला विकेट  महज 33 रन के स्कोर पर लगा था अफगानिस्तान  टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. अफगानिस्तान की टीम ने  20 ओवरों में 6  विकेट खोकर 153 रन बनाए थे . अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन Darvesh Rasool ने  58 बनाया था   इस तूफानी पारी के दौरान Rasoolने 42 गेंदों पर6  चौका और1  छक्का लगाए.Darvesh Rasool के अलावा Azmatullah Umarzai  ने 28 रन बनाए थे . जिम्बाब्वे की ओर से  Trevor Gwandu और Ryan Burl ने  दो-दो विकेट अपने नाम किए. Blessing Muzarabani  को एक विकेट मिला था . जिम्बाब्वे की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 154 रन बनाने थे |

 Rashid Khan और  Naveen-ul-Haq  ने  तीन-तीन विकेट झटके 

Rashid Khan और  Naveen-ul-Haq

रनों  का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम का शुरुआत ख़राब रह था  और महज 49 रन के स्कोर टीम के चार बल्लेबाज  आउट होकर मैदान में बाहर जा चुके थे   जिम्बाब्वे की पूरी टीम 17.4 ओवर में महज 103 रन बनाकर पूरी टीम आल आउट हो गई थी  जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान Sikandar Raza ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली. Sikandar Raza  के अलावा सलामी बल्लेबाज Brian Bennett  ने 27 रन बनाए थे  अफगानिस्तान की ओर से Rashid Khan और  Naveen-ul-Haq  ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. mujeeb ur rehman  ने दो विकेट अपने किये थे  | 
 

Tags