Zimbabwe vs afghanistan 3rd odi live score : AM Ghazanfar के गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे की आधी से ज्यादा टीम आउट

Zimbabwe vs afghanistan 3rd odi live score : More than half of Zimbabwes team was out in front of AM Ghazanfar's bowling
 
Zimbabwe vs afghanistan 3rd odi live score : AM Ghazanfar के गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे  की आधी से ज्यादा टीम आउट 
Zimbabwe vs afghanistan 3rd odi live score :  जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज  का आज  तीसरा और आखिरी मुकाबला  Harare के  Harare Sports Club के मैदान में  खेला जा रह है  वही अफगानिस्तान टीम  टीम ने टॉस जित्कार्फ्ले गेंदबाजी करने का फैसला किया था 

AM Ghazanfar ने 4 विकेट लिए 

वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में आई  जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत ख़राब रही थी 19 रनों के स्कोर पर पहला विकेट Joylord Gumbie के रूप में लगा था  Joylord महज 3 रनों बनाकर आउट हुए थे वही दूसरा विकेट 23 रन गिरा था इसके अन्तराल विकेट गिरता रह है  |


Ben Curran 12 रन  और वही टीम के कप्तान Craig Ervine (c) 5 रन बनाये थे Sikandar Raza 13 रन , Brian Bennett 9 रन बनाकर आउट हुए थे वही   Tadiwanashe Marumani और Wellington Masakadza बिना रन बनाये आउट होकर मैदान से बाहर चले गए थे और समय जिम्बाब्वे  टीम का स्कोर  20.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए है और इस समय मैदान में  Sean Williams 29 रन और इनके साथ Newman Nyamhuri 6 रन बनकर मैदान में खेल रहे है  अफगानिस्तान टीम की ओर से AM Ghazanfar ने 4 विकेट लिए है Rashid Khan ने  2 विकेट ,Azmatullah Omarzai  ने 1 विकेट मिला है |


 

Tags