अब रियल टाइम में सभी कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म्स- ईमेल, ओटीटी और एसएमएस पर ब्लॉक होंगे फ्रॉड वेबसाइट्स

Now fraudulent websites will be blocked in real time on all communication platforms - email, OTT and SMS
 
Now fraudulent websites will be blocked in real time on all communication platforms - email, OTT and SMS

1. लखनऊ डेस्क रिपोर्ट | आर.एल. पाण्डेय

ऑनलाइन फ्रॉड और स्पैम के खतरे को देखते हुए, एयरटेलने एक अत्याधुनिक एआई-आधारित सुरक्षा समाधानलॉन्च किया है, जो ईमेल, ब्राउज़र, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एसएमएस जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रियल टाइम में फ्रॉड और मैलिशियस वेबसाइट्स को पहचानकर ब्लॉककरेगा।

 

 

2. बिना किसी शुल्क के सभी ग्राहकों को मिलेगा लाभ

 

 

यह सेवा एयरटेल के सभी मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के स्वत: सक्रिय कर दी जाएगी। जैसे ही कोई ग्राहक किसी संदिग्ध वेबसाइट को खोलने का प्रयास करेगा, तो पेज लोड नहीं होगा। इसके बजाय उसे एक चेतावनी पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां ब्लॉक का कारण स्पष्ट रूप से बताया जाएगा।

3. ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते खतरे पर एयरटेल की नजर

देशभर में डिजिटल सेवाओं के प्रसार के साथ ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम में तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है। फर्जी कॉल, मैलिशियस लिंक और नकली ओटीपी स्कीम्स के ज़रिए लाखों लोग ठगे जा रहे हैं। इसी खतरे को ध्यान में रखते हुए एयरटेल ने यह पहल की है।

4. मल्टी-लेयर इंटेलिजेंस सिस्टम करेगा डिवाइस और डोमेन फ़िल्टरिंग

यह समाधान एक मल्टी-लेयर थ्रेट डिटेक्शन सिस्टम पर आधारित है, जो इंटरनेट ट्रैफिक को स्कैन करता है, ग्लोबल डाटाबेस से तुलना करता है और डिवाइस पर मैलिशियस लिंक्स को रियल टाइम में ब्लॉक करता है।

5. गोपाल विट्टल बोले – “हम स्कैम खत्म करने तक रुकेंगे नहीं”

एयरटेल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा,

"हमारे इंजीनियरों ने इस समाधान को छह महीने तक ट्रायल में चलाया, जिसमें इसे शानदार सफलता मिली। हमें पूरा विश्वास है कि इससे ग्राहक इंटरनेट पर अधिक सुरक्षित अनुभव करेंगे। हमारी कोशिश है कि नेटवर्क को पूरी तरह स्कैम और स्पैम से मुक्त किया जाए।"

6. हरियाणा से शुरुआत, जल्द ही देशभर में लागू होगी सेवा

यह सेवा फिलहाल हरियाणा सर्कल में शुरू की गई है और इसे जल्द ही पूरे भारत में लागू किया जाएगा। एयरटेल का यह कदम देशभर में साइबर सुरक्षा के लिए एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में अहम माना जा रहा है।

समें इसे शानदार सफलता मिली। हमें पूरा विश्वास है कि इससे ग्राहक इंटरनेट पर अधिक सुरक्षित अनुभव करेंगे। हमारी कोशिश है कि नेटवर्क को पूरी तरह स्कैम और स्पैम से मुक्त किया जाए।"

Tags