बीघापुर स्टेशन पर नवीन तकनीक वाली इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की स्थापना

Installation of new technology electronic interlocking at Bighapur station
 
Installation of new technology electronic interlocking at Bighapur station
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)।    यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा प्रदान करने हेतु उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल सदैव तत्पर रहता  है । यात्री सुविधा एवं रेल परिचालन क्षमता वृद्धि हेतु आधारभूत संरचना विस्तार के साथ ‘संरक्षा ही प्राथमिकता’ ध्यान में रखते  हुए  नई  तकनीकों को अपनाया जा रहा है ।

इसी क्रम में विभिन्न स्टेशनों पर नवीन तकनीक वाली इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की स्थापना का कार्य भी निरंतर किया जा रहा है । इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की स्थापना से एक और जहाँ संचालन में सुगमता आती है वंही दूसरी और बेहतर संरक्षा भी सुनिश्चित होती है । 

 दिनांक 29.06.2024 को रात्रि 23:45 बजे बीघापुर स्टेशन पर 30 रूटों के इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य को पूर्ण कर लिया गया। इस कार्य में  टर्नआउट/ट्रैप   06, नए टर्नआउट  03, मुख्य सिग्नल 10, डिप शंट 04, इंडिप शंट 05, सी-ऑन सिग्नल 02, पॉइंट मशीन 06, ट्रैक सर्किट की संख्या16 (एम.एस.डी.एसी. सिग्मा मेक) की स्थापना शामिल है। इसके अतिरिक्त लेवल क्रोसिंग संख्या 01 ( LC-99) पर इलेक्ट्रोनिक लेवल बूम व स्लाडिंग बेरियर से बदला गया हैइस कार्य के पूर्ण होने से गति उन्नयन में आ रही बाधाएं दूर होंगी और केंद्रीकृत ट्रेन संचालन से ट्रेन के संचालन को अधिकतम गति से संचालित किया जा सकेगा ।

Tags