Powered by myUpchar

जेएसडब्लू एमजी मोटर ने ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पेश किया

JSW MG Motor introduces Blackstorm Edition
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने कॉमेट ईवी के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को पेश किया है। यह नई पेशकश भारत की इस स्ट्रीट-स्मार्ट ईवी को और भी स्टाइलिश और आकर्षक बनाती है। 7.80एल रुपए के साथ बैटरी रेंटल 2.5 रुपए प्रति किमी. की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म को टॉप वैरिएंट के रूप में पेश किया गया है।
वे ग्राहक जिन्हें शहरी आवाजाही के लिए स्टाइलिश और तकनीक से भरपूर कार की तलाश थी, अब वे अपनी नजदीकी एमजी डीलरशिप पर जाकर 11,000 रुपए का भुगतान कर नई एमजी कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म को बुक कर सकते हैं। इस नए लॉन्च के बारे में बात करते हुए, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के सेल्स हेड राकेश सेन ने कहा आज के आधुनिक भारतीय ग्राहक एक ऐसी कार की तलाश कर रहे हैं जो न सिर्फ बेहद खास हो, बल्कि उसमें उनके व्यक्तित्व की भी झलक दिखाई देती हो। आज के ग्राहक बोल्ड रंगों को पसंद कर रहे हैं। ये रंग उन्हें दूसरों से अलग बनाते हैं, साथ ही उनकी यही पसंद दूसरों से अलग दिखाई पड़ती है। हम कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म को लॉन्च करते हुए बेहद उत्साहित हैं। स्टाइल और खूबसूरती के साथ यह कार हर दिन के सफर को और भी सुकून भरा बनाने का वादा करती है। कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म यह दिखाती है कि हम अपने लाइन-अप को नियमित रूप से रिफ्रेश करते हुए ग्राहकों की बदलती जरूरतों को लगातार पूरा करने के लिए कितना समर्पित भाव से काम करते हैं।
कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म अपने स्टेरी ब्लैक एक्सटीरियर के साथ खूबसूरती और स्टाइल का एहसास कराती है, इसके साथ यह कार और भी आकर्षक बन जाती है। कॉमेट ईवी नेमप्लेट को गहरे क्रोम में उकेरा गया है और इंटरनेट इनसाइड को काले रंग में पेश किया गया है। यह बदलाव देखने वालों का ध्यान तेजी से आकर्षित करता है। इसके इंटीरियर को भी ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया है। इसकी लेदरेट सीटों पर लाल रंग से श्ब्लैकस्टॉर्मश् शब्द की कढ़ाई की गई है। इससे यह कार और भी प्रीमियम लुक में दिखाई देती है।  
संगीत प्रेमियों के लिए, कंपनी ने कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म को 4 स्पीकर के साथ पेश किया है। इससे अब ट्रैफ़िक की भीड़ में भी आप सुकून के साथ सफर कर सकेंगे। इस नए एडिशन में 17.4 किलोवाट की बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी 230 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज प्रदान करती है। ग्राहक अपने कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म को एक खास एक्सेसरी पैक के साथ और भी पर्सनलाइज बना सकते हैं। इस एक्सेसरी पैक में एक खास बैज, व्हील कवर और हुड ब्रांडिंग और स्किड प्लेट जैसे स्टाइलिंग विकल्प मौजूद हैं। 
एमजी कॉमेट ईवी में शहरी यात्रियों की ज़रूरतों के हिसाब से सभी फीचर्स उनकी मनचाही स्टाइल के साथ पेश किए गए है, यह सब एक सेफ और स्मार्ट पैकेज के साथ आता है। 2024 में कॉमेट ईवी की बिक्री में वर्ष 2023 के मुकाबले 29प्रतिशत की दमदार ग्रोथ देखने को मिली है, यह बताता है कि कार खरीदार इसे कितना पसंद करते हैं। इसके इनोवेटिव डिजाइन और व्यवारिक फीचर्स ने देश भर के ग्राहकों को आकर्षित किया है। इन्हीं खूबियों के साथ यह स्टाइलिश, पर्यावरण के अनुकूल आवागमन का साधन तलाश रहे शहरवासियों के लिए एक पसंदीदा विकल्प बन गई है।

Tags