दुनिया के सबसे महंगे फोन, कीमत जानकार उड़ जायेंगे होश

आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है. इन स्मार्टफोन्स की कीमत हजारों या लाखों में है लेकिन क्या आप जानते है कि इस दुनिया में कुछ मोबाइल फोन की कीमत करोड़ों में हैं.     
Most Expensive mobile Phones in the world

most expensive mobile phones: तकनीक की दुनिया में आजकल हर दिन कंपनियां नए मोबाइल फोन लांच कर रही हैं. मार्केट में पांच हजार से लेकर लाखों रूपये तक की कीमत में स्मार्टफोन मौजूद हैं. लोग अपने जरुरत के अनुसार फोन खरीद रहे हैं. फिलहाल, मार्केट में सैमसंग और एप्पल का फोन सबसे ऊँची कीमत पर बिक रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि iPhone और Samsung फोन की कीमत लाख से पार है, लेकिन फिर भी यह दुनिया के सबसे महंगे फोन्स नहीं है. ऐसे में आज हम आपको दुनिया के पांच सबसे महंगे स्मार्टफोन्स (most expensive smartphones) के बारे में बता रहे हैं.

Caviar iPhone 12 Pro Pure Gold

दुनिया के महंगे फोन्स में आईफोन न हो ऐसा मुमकिन नहीं है. IPhone के फीचर्स वाला Caviar iPhone 12 Pro Pure Gold दुनिया का सबसे महंगा (most expensive mobile phones) स्मार्टफोन है. इस मॉडल के कुल 7 पीस ही पूरी दुनिया में मौजूद हैं. इस फोन की कीमत की बात करें तो 122,000 डॉलर (91 लाख रुपये) है. इस फोन की कीमत इसलिए ज्यादा है कि क्योंकि इसमें 18 कैरेट गोल्ड के साथ डायमंड मौजूद है. फोन का वजन 500 ग्राम से ऊपर है. वहीं, इस फोन की कीमत में टैक्स और अन्य ड्यूटीज भी इनक्लूडेड है, जिससे यह और भी महंगा हो जाता है.

Goldvish Le Million

दुनिया का दूसरा सबसे महंगा फोन Goldvish Le Million है. इस फोन की कीमत करोड़ों में है. साल 2006 में यह दुनिया का सबसे महंगा (most expensive mobile phones) फोन था. इस फोन का डिजाईन स्वीडिश कंपनी गोल्डविश ने तैयार किया है. तकरीबन 7.7 करोड़ रुपये के इस फोन की बॉडी में 1.20 लाख डायमंड के टुकड़े लगे हुए हैं. साथ ही इसमें 18 कैरेट गोल्ड का यूज़ हुआ है.दुनिया में अबतक इस फोन का केवल तीन ही मॉडल उपलब्ध है.

Gresso Luxor Las Vegas Jackpot

महंगे फोन की लिस्ट में ग्रेसो लूजर्स लास वेगास जैकपॉट भी शामिल है. यह फोन दुनिया में सिर्फ चुनिंदे अमीर लोगों के पास है. इस फोन में 45.5 कैरेट के ब्लैक डायमंड और 180 ग्राम गोल्ड लगा हुआ है. कंपनी ने इस फोन के सिर्फ तीन मॉडल ही बनाए हैं. अगर बात करें इस फोन के कीमत की तो यह फोन स्पेशल आर्डर पर 7.1 करोड़ रुपये में उपलब्ध है.

Samsung Galaxy S21 Ultra Caviar Edition

दुनिया के महंगे फोन्स की फेहरिस्त में सैमसंग कैसे पीछे हो सकता है. Samsung Galaxy S21 Ultra Caviar Edition अपने शानदार खूबियों और अल्ट्रा वाइड स्क्रीन के साथ दुनिया का सबसे महंगे फोन है. सैमसंग ने इस फोन को मार्केट में 4 वैरिएंट में लॉन्च किया है. गोल्ड, डायमंड, टाइटेनियम और प्योर लैदर में यह फोन उपलब्ध है. इस फोन में भी गोल्ड और डायमंड लगाए गए हैं. बात करें इस फोन के कीमत की तो यह 14.5 लाख रुपये) का है.

Diamond Crypto

एडवांस फीचर के साथ दुनिया के महंगे (most expensive mobile phones) फोन्स में शुमार Diamond Crypto फोन कुछ चुनिंदा बिजनेस मैन के पास है. इस फोन की कीमत करोड़ों है. इस फोन की ख़ास बात यह है कि इस फोन के किनारों पर 50 डायमंड लगे हुए हैं और लोगो 18 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है. फोन का प्राइस 9.3 करोड़ के आसपास है. 

Share this story