Who is Pavan Davuluri : कौन हैं पवन दावुलुरी, जो बने Microsoft Windows के नए बॉस

 Who is Pavan Davuluri : who-is-pavan-davuluri-new-microsoft-windows-boss
 
Who is Pavan Davuluri : कौन हैं पवन दावुलुरी, जो बने Microsoft Windows के नए बॉस
Who is Pavan Davuluri : माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows) ने हाल ही में भारतीय मूल के पवन दावुलुरी को अपना नया बॉस बनाया है. आईआईटी मद्रास से स्नातक पवन पवन दावुलुरी को विंडोज और सरफेस के लिए नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. माइक्रोसॉफ्ट दुनिया के टॉप-10 कंपनियों में शुमार है. इसके फाउंडर दुनिया के 7वें सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स हैं. वह इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं. इसी बीच पवन दावुलुरी को Microsoft Windows की कमान सौंपी गई है. आइये जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के नए बॉस की एजुकेशन, सैलरी और लाइफस्टाइल के बारे में.   

कौन हैं पवन दावुलुरी?

पवन दावुलुरी की स्कूली शिक्षा भारत में ही पूरी हुई. उन्होंने आईआईटी मद्रास से स्नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय में दाखिला लिया. पवन ने मैरीलैंड विश्वविद्यालय से 1999 में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत माइक्रोसॉफ्ट के साथ की. वर्ष 2001 से लेकर अब तक वो इस कंपनी में कई पद पर रहे. Microsoft Windows का नया बॉस बनने से पहले पवन दावुलुरी इसी  कंपनी में 23 साल से काम कर रहे थे. इससे पहले वह कंपनी में कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष के पद पर थे.

पवन के इस सफलता को देख आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर महेश पंचाग्नुला ने ईटी से बातचीत में कहा, “हमें पवन जैसे पूर्व छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों में नेतृत्व के पदों पर काम करते हुए देखकर खुशी हो रही है, जो हमारे दैनिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं. यह देखना सौभाग्य की बात है कि जो छात्र यहाँ से निकले हैं, वो वैश्विक कंपनियों में लीडरशिप पोस्ट पर हैं.”

ग्लोबल टेक लीडरशिप के ग्रुप का हिस्सा हैं पवन दावुलुरी 

आपको बता दें कि पवन दावुलुरी ग्लोबल टेक लीडरशिप के ग्रुप का हिस्सा हैं. इस ग्रुप में चुनिंदा भारतीय ही American Companies में बड़े पदों अपनी भूमिका निभा रहे हैं. इस ग्रुप में Google के सुंदर पिचाई और Microsoft के सत्य नडेला का नाम भी शामिल है.

माइक्रोसॉफ्ट के एक्सप्रिएंस एंड डिवाइसेज डिपार्टमेंट के प्रमुख राजेश झा ने कहा, "पवन दावुलुरी इस टीम का नेतृत्व करेंगे और वो मुझे रिपोर्ट करेंगे. शिल्पा रंगनाथन और जेफ जॉनसन और उनकी टीमें सीधे पवन को रिपोर्ट करेंगी. विंडोज टीम एआई, सिलिकॉन और एक्सप्रिएंस पर माइक्रोसॉफ्ट एआई टीम के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी."गौरतलब है कि, माइक्रोसॉफ्ट के हेड और एक्सपीरियंस एंड डिवाइसेस के कर्ता धर्ता राजेश झा का इंटरनल लेटर द वर्ज के हाथ लगा. इस लेटर की मदद से पवन दावुलुरी के पदोन्नति की जानकारी मिली है.

पवन दावुलुरी की सैलरी

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के नए कर्ता धर्ता बनाए गए पवन दावुलुरी की कितनी सैलरी (Pavan Davuluri Salary) है. इसको लेकर अब तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, Ambition Box पर मौजूद जानकारी के अनुसार, Microsoft में इस पद की अनुमानित सैलरी लगभग 1 करोड़ सालाना बताई गई है. बताते चलें कि Pawan Davuluri की लाइफस्टाइल बेहद सिम्पल है. 

पैनोस पानाय ने दिया इस्तीफा  

मालूम हो कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के पुराने बॉस पैनोस पानाय ने लगभग दो दशकों की समर्पित सेवा के बाद इस पद को छोड़ दिया. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कंप्यूटर की सरफेस लाइन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के लॉन्च की देखरेख की.

Share this story