क्या Smartphone चलाने से हो रहा Brain Cancer

 
Smartphone चलाने से ब्रेन कैंसर का खतरा बिल्कुल भी नहीं है. WHO की एक review रिपोर्ट में बताया गया है कि phone और brain cancer का कोई connection  नहीं है. हालांकि, इसका मतलब ये  नहीं कि आप बहुत ज्यादा  फोन चलाये . मोबाइल फोन सिर्फ आपकी नींद ही खराब नहीं कर रहा  है,
इसका शरीर और दिमाग पर भी बुरा असर पड़ रहा है. कई लोग तो यहां तक दावा भी करते हैं कि स्मार्टफोन चलाने से ब्रेन कैंसर तक हो सकता है. हालांकि, WHO की एक रिपोर्ट में इससे इनकार किया गया है. अपनी रिपोर्ट में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने बताया कि मोबाइल फोन से ब्रेन कैंसर नहीं होता है. दो दशक पुरानी रिपोर्ट्स का रिव्यू करने के बाद डब्यूएचओ को स्मार्टफोन और ब्रेन कैंसर का कोई कनेक्शन नहीं मिला है.