Stree 3 में Abhishek Banerjee होंगे Super Villain (1)
Aug 29, 2024, 18:12 IST
14 अगस्त को रिलीज़ हुई horror फिल्म स्त्री 2 इस वक़्त ताबतोड़ कमाई कर रही है, फिल्म 500 करोड़ के club में शामिल हो चुकी है. फैंस फिल्म के cast और कहानी दोनों को ही खूब पसंद कर रहे है, इसी के साथ साथ लोग जितना श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी को पसंद कर रहे है,
उतनी ही तारीफ जना का रोल निभाने वाले अभिषेक बनर्जी की भी हो रही है . उनकी कॉमिक role और मासूमियत ने हर किसी को खूब entertain किया है. इस बीच अभिषेक बनर्जी ने अपने कैरेक्टर जना के बारे में बात की और बताया कि फैंस के मिल रहे प्यार से वो कितने खुश हैं. अभिषेक ने बताया कि जना को स्त्री से सुपरपॉवर मिल चुकी है कि वो देख सकता है कि स्त्री और सरकटे की दुनिया में क्या चल रहा है
स्त्री के पहले पार्ट में जना को चुड़ैल उठाकर ले जाती है लेकिन फिर बिक्की के बचाने पर उसकी वापसी हो जाती है. लेकिन उस पर स्त्री का प्रभाव है.उसे अलग से शक्तियां मिली हुई हैं, जिसका इस्तेमाल स्त्री 2 में होता दिखा. खबर ये भी आ रही है की फिल्म के तीसरे पार्ट में जना super विलेन के role में नज़र आएंगे