Abhishek ने की अपनी बेटी के Bond पर बात
Nov 24, 2024, 08:30 IST
केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन से आई वांट टू टॉक में अपने roll के बारे में बात की। इस फिल्म में एक पिता और बेटी के इमोशनल bond की story दिखाई गई है। film का promotion करते हुए अभिषेक ने अपने character अर्जुन सेन पर बात की जो अपनी बेटी और उसके प्रति अपनी Responsibilities को लेकर प्रतिबद्ध है।बताया कि वो अपने character अर्जुन सेन की अपनी बेटी के प्रति commitment से जुड़े हैं।
उन्होंने अर्जुन के through अपनी बेटी से किए गए वादे पर विचार करते हुए उसे assurance दिया कि challenges के बावजूद, वो हमेशा उसके लिए लड़ने के लिए लड़ेगा और यहां तक कि उसकी शादी में dance भी करेगा। अभिषेक ने कहा, "एक पिता के रूप में वो अटूट प्रतिबद्धता शब्दों से परे है।"इसके बाद एक्टर ने आराध्या और अपने रिश्ते को लेकर बात की। अभिषेक ने कहा, “आराध्या मेरी बेटी है और शूजीत दा की दो बेटियां हैं। हम दोनों ही 'बेटियों के पिता'हैं और हम real में उस feeling को समझते