Trolls के निशाने पर आईं Actress Ankita Lokhande

 
अंकिता लोखंडे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पे अपने भाई के साथ फोटो पोस्ट करी है जिसमे वे उनके बोल्ड लुक्स के लिए ट्रोल करी जा रही हैं। इसके पहले भी अंकिता अपने ऐसे लुक्स को लेकर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं।  इस बार उनके भाई ने उनको गोदी में उठाया हुआ है और वे बीच पर घुमते नज़र आ रहे हैं।
लोगो ने कहा 'भाई के साथ सही से कपड़े तो पहन लेती.' एक यूजर ने लिखा है, 'भाई के सामने तो मार्यदा में रहो'. वही एक का सवाल है की, 'सगा भाई है क्या?' एक यूजर ने लिखा है, 'सच में भाई-बहन हैं। आपकी क्या रे है अंकिता की और इन जैसे बाकी लड़कियों की फोटोज पर ? क्या आपकी नज़र में ये सही है या आपके मन में भी हैं ऐसे सवाल