खतरों के खिलाड़ी 14 Finale में पहुंची Alia Bhatt
Sep 15, 2024, 06:12 IST
खतरों के खिलाड़ी 14 का फिनाले नजदीक है और ये सीज़न शानदार खत्म होने वाला है! फिनाले एपिसोड में आ रहे हैं खास मेहमान! बॉलीवुड की हसीन अदाकारा आलिया भट्ट और पॉपुलर एक्टर वेदांग रैना अपनी आनेवाली फिल्म "जिगरा" का प्रमोशन करने के लिए शो में शिरकत करेंग टीवी के सुपरस्टार्स अर्जुन बिजलानी, भारती सिंह, और राहुल वैद्य भी फिनाले के इस धमाकेदार एपिसोड में शामिल होंगे।
क्या होगा फिनाले में? कौन बनेगा इस सीज़न का विजेता? जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ और देखिए "खतरों के खिलाड़ी 14" का फिनाले!