Armaan के साथ Lovekesh kataria भी घर से हुए बेघर
Jul 31, 2024, 17:53 IST
बिगबॉस के घर में फिनाले जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे ही एविक्शन भी बहुत तेज हो रहे है, एक बार फिर से घर में एक साथ दो बड़े eviction हुए है, जिनके नाम आपके लिए भी शॉकिंग हो सकते है, जिसे कुछ लोग biogboss का विनर समझ रहे थे अब उन्ही का पत्ता का पत्ता घर से साफ़ हो चूका है, तो चलिए बताते है कौन है
वो दो contestent जिन्हे बिगबॉस ने बाहर का रास्ता दिखाया है, इस लिस्ट में पहले कंटेस्टेंट है अरमान मालिक और दूसरे लवकेश kataria. अरमान और लवकेश के डबल एविक्शन से हर कोई हैरान रह गया है. इस डबल एविक्शन के बाद अब बिग बॉस के घर में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट बचे है, इनमें सना मकबूल, साई केतन राव, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और रैपर naizi शामिल है.