मकर संक्रांति की पतंग परंपरा और सबरीमाला सोने की चोरी पर अमित शाह का बड़ा बयान

 
अमित शाह ने मकर संक्रांति पर देश भर में पतंगबाजी और त्योहारों की परंपरा को सराहा, खासकर 'साइमन गो बैक' के नारे के साथ पतंग उड़ाने की ऐतिहासिक घटना का जिक्र किया;
वहीं, सबरीमाला सोने की चोरी मामले पर केरल सरकार की जांच पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की, और आरोप लगाया कि राज्य सरकारें आस्था और वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं, जिससे भाजपा को केरल में अपनी पैठ बढ़ाने का मौका मिला है।