मकर संक्रांति की पतंग परंपरा और सबरीमाला सोने की चोरी पर अमित शाह का बड़ा बयान
Jan 20, 2026, 15:38 IST
अमित शाह ने मकर संक्रांति पर देश भर में पतंगबाजी और त्योहारों की परंपरा को सराहा, खासकर 'साइमन गो बैक' के नारे के साथ पतंग उड़ाने की ऐतिहासिक घटना का जिक्र किया;
वहीं, सबरीमाला सोने की चोरी मामले पर केरल सरकार की जांच पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की, और आरोप लगाया कि राज्य सरकारें आस्था और वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं, जिससे भाजपा को केरल में अपनी पैठ बढ़ाने का मौका मिला है।
