अंबानी परिवार ने शिव शक्ति की पूजा करवाई

 
anant ambani and radhika merchant wedding : अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी क़े functions खूब धूमधाम से  हो रहे हैं। इस दौरान अंबानी परिवार ने शिव शक्ति पूजा भी करवाई है। इस सेरेमनी में कई stars भी मौजूद थे. इस ceremony क़े बाद से लोगो को  शिव शक्ति पूजा क्यों होती है  ये जानने की बहुत curosity हो रही है. तो चलिए हम आपको बताते है, कहा जाता है
कि शादी से पहले शिव शक्ति पूजन से दूल्हा-दुल्हन के जीवन में खुशहाली बनी रहती है। साथ ही, उन्हें शिव जी और पार्वती मां का आशीर्वाद मिलता है। इसके अलावा नवग्रह शांत होते हैं और जीवन में मंगल बना रहता है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार रामायण में देवी सीता ने भी शादी से पहले भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की थी।